ETV Bharat / state

खेती बाड़ी का काम कर सकते हैं किसान, बस रखें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान - mandi news

किसान बिना किसी रुकावट के अपने खेतों में काम कर सकें इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं. लॉकडाउन के दौरान किसान अपने खेतों में काम कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखना जरूरी है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 8:17 PM IST

मंडी: जिला प्रशासन ने किसानों को कर्फ्यू के दौरान कुछ रियायतें दी हैं. डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि किसान बिना किसी रुकावट के अपने खेतों में काम कर सकें इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

कर्फ्यू के दौरान भी किसान अपनी जमीन पर खेती का काम कर सकते हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना पड़ेगा. उपायुक्त ने कहा कि इसके अलावा जिला में खेती बाड़ी के काम से जुड़ी दुकानें भी सुबह 10 बजे से दोपहर के एक बजे तक खुली रहेंगी.

किसानी-बागवानी से जुड़े उपकरणों, फार्म मशीनरी, खाद-बीज और रासायनिक कीटनाशकों की दुकानें तय समय में खुली रहेंगी. उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से पांच अप्रैल को रात 9 बजे घरों की लाइट्स बंद कर दिये और मोमबत्ती जलाने की अपील की है. उनकी भावनाओं का ध्यान रखकर अपील का पालन करें.

इस दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें. डीसी मंडी ने कहा सोशल डिस्टेंसिंग और समय-समय पर हाथ धोना कोरोना संक्रमण से बचने के सबसे कारगर उपाय हैं. ऐसे में इन आदतों को अपने दैनिक जीवन में शामिल करें ताकि कोरोना से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखा जा सके.

मंडी: जिला प्रशासन ने किसानों को कर्फ्यू के दौरान कुछ रियायतें दी हैं. डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि किसान बिना किसी रुकावट के अपने खेतों में काम कर सकें इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

कर्फ्यू के दौरान भी किसान अपनी जमीन पर खेती का काम कर सकते हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना पड़ेगा. उपायुक्त ने कहा कि इसके अलावा जिला में खेती बाड़ी के काम से जुड़ी दुकानें भी सुबह 10 बजे से दोपहर के एक बजे तक खुली रहेंगी.

किसानी-बागवानी से जुड़े उपकरणों, फार्म मशीनरी, खाद-बीज और रासायनिक कीटनाशकों की दुकानें तय समय में खुली रहेंगी. उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से पांच अप्रैल को रात 9 बजे घरों की लाइट्स बंद कर दिये और मोमबत्ती जलाने की अपील की है. उनकी भावनाओं का ध्यान रखकर अपील का पालन करें.

इस दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें. डीसी मंडी ने कहा सोशल डिस्टेंसिंग और समय-समय पर हाथ धोना कोरोना संक्रमण से बचने के सबसे कारगर उपाय हैं. ऐसे में इन आदतों को अपने दैनिक जीवन में शामिल करें ताकि कोरोना से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.