धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर में पिछले दो दिन लगातार धूप खिलने के बाद बुधवार को दोबारा बारिश और तूफान का दौर शुरू हो गया. इसके चलते थ्रेशिंग का कार्य रूक गया. जानकारी के अनुसार धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में गंदम की कटाई और थ्रेशिंग का कार्य अब अंतिम दौर में है. गेहूं की फसल काटने के बाद थ्रेशिंग का सीजन चल रहा है.
ऐसे में जगह-जगह गंदम के ढेर देखने को मिल रहे हैं. कई जगह लोगों ने गंदम की थ्रेशिंग शुरू कर दी है, लेकिन कई जगह अभी भी थ्रेशिंग बाकी है. ऐसे में बारिश और तूफान ने किसानों की मेहनत पर पानी फेरना शुरू कर दिया है. इस वजह से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
किसान प्रेम सिंह, सीताराम, पवन कुमार, राजपाल, रामलाल, बंसीलाल, हेमसिंह, बलवंत कुमार का कहना है कि अब गंदम कटाई का कार्य व थ्रेशिंग अंतिम दौर में है, लेकिन मौसम के बदलते रंग रूप से किसान चिंतित है. बारिश और तूफान किसानों की परेशानी बढ़ा दी है.
किसानों ने कहा कि इस बार बंपर फसल हुई है, लेकिन बेमौसम बारिश से किसानों की फसल अब खराब हो रही है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने पर धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में किसान गंदम की थ्रेशिंग पूरी कर लेंगे.
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित मृतक की मां की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, खंगाली जा रही महिला की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री