करसोग: जिला मंडी के करसोग में आयोजित 3 दिवसीय काटल मेले का रविवार को समापन होगा. इस अवसर पर स्थानीय विधायक दीपराज बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. दरअसल, स्थानीय विधायक रविवार को 3 बजे मेले में पहुंचेगे. इस दौरान दीपराज जनता को संबोधित करने साथ समस्याएं भी सुनेंगे. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बता दें, पांगणा क्षेत्र का प्रसिद्ध मेला काटल मेला 9 जून से शुरू हुआ. जिसका शुभारंभ क्षेत्र के माहुंनाग मंदिर कमेटी के प्रधान संतराम चौहान द्वारा किया गया था. काटल पांगणा क्षेत्र का एकमात्र सबसे बड़ा मेला है, जो सदियों से मनाया जाता है. इस मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्थानीय गीह नाग देवता का आश्रीवाद लेने आते हैं.
18 महिला मंडल खेल प्रतियोगिता में ले रहे भाग: काटल मेले में लोगों के मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें सांस्कृतिक संख्याओं के आयोजन सहित खेल प्रतियोगिताएं भी करवाई जा रही है. जिसमें पांगणा क्षेत्र के 18 महिला मंडल भाग ले रहे हैं. इन महिला मंडलों के लिए नृत्य प्रतियोगिताओं सहित खेल प्रतियोगिताओं आयोजित की गई. ऐसे में विजेता टीम को मेले के समापन अवसर पर विधायक दीपराज द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
समापन समारोह में ये रहेंगे उपस्थित: प्रसिद्ध काटल मेले के समापन अवसर पर चुराग जिला परिषद वार्ड के जिला परिषद सदस्य चेतन गुलेरिया, ग्राम पंचायत बही-सरही कमलेश कुमारी शर्मा, बीडीसी सदस्य ग्राम पंचायत कलाशन- मशोग- कनेरी माहोग बसंती चौहान, उप प्रधान ग्राम पंचायत मशोग हेतराम उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य पंचायतों से भी जनप्रतिनिधि मुख्य अतिथि के स्वागत समारोह में शामिल होंगे। मेला कमेटी एवम ग्राम पंचायत प्रधान सुई कुफरीधार का कहना है कि मेले में करवाई गई विभिन्न प्रयोगिताओं में विजेता रहे महिला मंडलों को विधायक दीपराज द्वारा सम्मानित किया जाएगा। मेले में करवाई गई रस्साकस्सी, घड़ा फोड़ व नाटी प्रतियोगिता में 18 महिला मंडलों ने हिसा लिया.