मंडीः सुंदरनगर के बाद अब सरकाघाट में फेसबुक हैक कर ठगी करने के प्रयास का मामला सामने आया है. शातिरों ने व्यक्ति के बीमार होने का हवाला देकर फेसबुक के जरिए दोस्तों को मैसेज भेजकर आर्थिक मदद की गुहार लगाई और ठगी करने की कोशिश की.
बता दें कि दोस्तों के हाल चाल जानने के लिए फोन आने पर बीडीओ कार्यालय सरकाघाट में तैनात वरिष्ठ सहायक अमर भारती को आईडी हैक होने का पता चला और उन्होंने सबको सूचित किया. साथ ही इस संबंध में सरकाघाट पुलिस को भी शिकायत दर्ज करवा दी है.
इन दिनों शातिर नए तरीके से फेसबुक हैक कर उसमें मौजूद दोस्तों को बीमार या फंसे होने का हवाला देकर पेटीएम पर रुपये मांगते हैं. ताजा मामले में अमर भारती की फेसबुक प्रोफाइल हैक होने के बाद उनके दोस्तों को उनके बीमार होने का मैसेज शातिरों ने भेजा और रुपये भेजने की गुहार लगाई.
इस पर कुछ दोस्तों ने उन्हें कॉल कर उनका हाल जानना चाहा तो उन्होंने सभी को स्वस्थ्य होने की सूचना दी. दोस्तों ने बताया कि उन्हें फेसबुक के जरिए बीमार होने की सूचना मिली थी और आर्थिक सहायता की मदद करने को लेकर भी कहा गया.
मामला संज्ञान में आने के बाद अमर भारती निवासी सरी स्नोर तहसील धर्मपुर ने सरकाघाट पुलिस को शिकायत सौंपी और कार्रवाई की मांग की. इस संबंध में डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है. मामले में छानबीन की जा रही है. उन्होंने सभी से सतर्क रहने की अपील की है, ताकि इस तरह की ठगी से बचा जा सके.