ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री राहत कोष में 61 हजार रुपये का अंशदान, पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने राकेश जम्वाल को सौंपा चेक - chief ministers relief fund

पूर्व सैनिक कल्याण समिति सुंदरनगर मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान दिया है. पूर्व सैनिक कल्याण समिति सुंदरनगर के अध्यक्ष सूबेदार मेजर बेलीराम ठाकुर ने 61 हजार रुपये का चेक विधायक राकेश जम्वाल को सौंपा है.

mandi
फोटो
author img

By

Published : May 15, 2021, 7:34 AM IST

सुंदरनगर: कोरोना महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है. इस वैश्विक आपदा के कारण बहुत से परिवारों पर असर पड़ा है ,जिस के चलते वे गरीबी से जूझ रहे हैं. प्रदेश में भी ऐसे बहुत से जरुरतमंद परिवार हैं, जिन्हें गरीबी के चलते आर्थिक मदद की जरुरत रहती है.

सीएम जयराम ने की थी अपील

साल 2020 में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों से अपील की गई थी कि कोरोना वायरस जैसी महामारी के कारण उत्पन्न हुए इस संकट से जो गरीबी से जूझ रहे हैं, हमको उन जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. मुख्यमंत्री ने इसके लिए लोगों से आग्रह किया था कि वे मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान करें. इसमें दान की गई राशि जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित होगी. इसी को ध्यान में रखते हुए समाज का हर वर्ग मार्च 2020 से मुख्यमंत्री राहत कोष में राहत राशि दे कर सहयोग कर रहा है.

सुंदरनगर विधायक को सौंपा चेक

इसी कड़ी में पूर्व सैनिक कल्याण समिति सुंदरनगर के अध्यक्ष सूबेदार मेजर बेलीराम ठाकुर व उनके अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान दिया है. पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने कोष के लिए 61 हजार की राशि का चेक भेंट किया है. उन्होंने यह चेक शुक्रवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश भाजपा के महामंत्री राकेश जम्वाल को उनके घर पहुंचकर भेंट किया. विधायक राकेश जम्वाल ने पूर्व सैनिक कल्याण समिति का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: निर्वासित तिब्बत सरकार के नए राष्ट्रपति बने पेंपा सेरिंग

सुंदरनगर: कोरोना महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है. इस वैश्विक आपदा के कारण बहुत से परिवारों पर असर पड़ा है ,जिस के चलते वे गरीबी से जूझ रहे हैं. प्रदेश में भी ऐसे बहुत से जरुरतमंद परिवार हैं, जिन्हें गरीबी के चलते आर्थिक मदद की जरुरत रहती है.

सीएम जयराम ने की थी अपील

साल 2020 में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों से अपील की गई थी कि कोरोना वायरस जैसी महामारी के कारण उत्पन्न हुए इस संकट से जो गरीबी से जूझ रहे हैं, हमको उन जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. मुख्यमंत्री ने इसके लिए लोगों से आग्रह किया था कि वे मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान करें. इसमें दान की गई राशि जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित होगी. इसी को ध्यान में रखते हुए समाज का हर वर्ग मार्च 2020 से मुख्यमंत्री राहत कोष में राहत राशि दे कर सहयोग कर रहा है.

सुंदरनगर विधायक को सौंपा चेक

इसी कड़ी में पूर्व सैनिक कल्याण समिति सुंदरनगर के अध्यक्ष सूबेदार मेजर बेलीराम ठाकुर व उनके अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान दिया है. पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने कोष के लिए 61 हजार की राशि का चेक भेंट किया है. उन्होंने यह चेक शुक्रवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश भाजपा के महामंत्री राकेश जम्वाल को उनके घर पहुंचकर भेंट किया. विधायक राकेश जम्वाल ने पूर्व सैनिक कल्याण समिति का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: निर्वासित तिब्बत सरकार के नए राष्ट्रपति बने पेंपा सेरिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.