मंडी: हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका 19 अप्रैल को होगा,जहां रोजगार मेंले में प्रदेश सहित चंडीगढ़ आदि स्थानों की कई नामी कंपनियां विभिन्न वर्गों में 1400 से ज्यादा युवाओं को रोजगार देंगी. मंडी के क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय में 19 अप्रैल को एक लघु रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान करीब 14 कंपनियां मंडी में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन कर युवाओं को मौके पर ही नौकरी प्रदान करेंगी.
48 हजार तक की नौकरियां मिलेंगी: इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय की यंग प्रोफेशनल विप्लव ठाकुर ने बताया कि इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इस लघु रोजगार मेले के बारे में सभी प्रकार की जानकारी 17 अप्रैल तक क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के फेसबुक पेज पर अभ्यर्थियों को मिलेगी. उन्होंने बताया कि रोजगार पाने वाले युवाओं को उनकी योग्यता व पद के अनुसार मिनिमम से करीब 48 हजार रुपए मासिक वेतन के साथ ही अन्य प्रकार की सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी.
इन पदों के लिए होगा साक्षात्कार: उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा -निर्देशों के बाद मंडी में होने वाले लघु रोजगार मेले में टेली कॉलर, अकाउंटेंट, एचआर कंसल्टेंट, करियर काउंसलर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, कुक, स्टीवर्ड, हाउसकीपिंग, बेल डेस्क व ड्राइवर, ग्राफिक डिजाइन, एनिमेटर, एविएशन केबिन क्रू, ब्यूटीशियन, मेकअप, हेयर स्किन, टेलरिंग, सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव, रिटेल सेल्स एग्जीक्यूटिव, बैंक रिलेशन एग्जीक्यूटिव, बैक ऑफिस, डाटा एंट्री आपरेटर, इंश्योरेंस सेल एग्जीक्यूटिव एंड हेल्थ केयर और सुरक्षा गार्ड के पदों पर साक्षात्कार होगा.
कोविड नियमों का करना होगा पालन: उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी को कोविड नियमों का पालन करना होगा. बिना मास्क किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही कार्यालय के लिपिक मोहन ने बताया कि अभ्यर्थी को अपने साथ अपने सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट ओरिजिनल लाने होंगे. साथ ही सभी इच्छुक आवेदकों को विभाग की साइट पर जाकर पंजीकरण भी कराना होगा.
ये भी पढ़ें : मंडी में 14 मार्च को कैंपस इंटरव्यू ,जानें कितनी मिलेगी सैलरी