ETV Bharat / state

Mandi: आसमानी बिजली गिरने से लाखों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक

मंडी के भंगरोटू में सोमवार को खराब मौसम के चलते तेज बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिरने से लाखों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए. गनीमत यह रही कि इसके कारण किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ. विद्यालय में विद्यार्थियों की परीक्षा के चलते सभी विद्यार्थी हादसे से पूर्व ही वहां से जा चुके थे और दूसरा सोमवार को सायं कालीन शिफ्ट में कोई भी परीक्षा नहीं थी. आसामानी बिजली गिरने से अचानक पैदा हुई जोरदार आवाज़ से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए. वहीं, स्कूल के IT रूम में बैठी आईटी अध्यापिका गीता देवी इस मौके पर हुए जोरदार धमाके के कारण घायल हो गई. जिसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचार के पश्चात स्वस्थ घोषित किया.

Electronic equipment burnt in Bhangrotu
भंगरोटू में आसमानी बिजली गिरने से लाखों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक.
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 9:01 PM IST

मंडी: जिला मंडी के भंगरोटू में सोमवार को खराब मौसम के चलते तेज बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिरने से लाखों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए. 2 बजकर दस मिनट पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल भंगरोटू में एक पेड़ पर बिजली गिरने से विद्यालय के लगभग आधा दर्जन कम्प्यूटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर नष्ट हो गए. इसके अलावा आसपास के घरों में चल रहे लगभग दर्जन भर टीवी, फ्रीज व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी इस आसमानी बिजली के कारण जल गए.

गनीमत यह रही कि इसके कारण किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ. विद्यालय में विद्यार्थियों की परीक्षा के चलते सभी विद्यार्थी हादसे से पूर्व ही वहां से जा चुके थे और दूसरा सोमवार को सायं कालीन शिफ्ट में कोई भी परीक्षा नहीं थी. आसामानी बिजली गिरने से अचानक पैदा हुई जोरदार आवाज़ से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए. वहीं, स्कूल के IT रूम में बैठी आईटी अध्यापिका गीता देवी इस मौके पर हुए जोरदार धमाके के कारण घायल हो गई. जिसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचार के पश्चात स्वस्थ घोषित किया.

स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने बताया कि आसमानी बिजली गिरने पर धमाका इतना भयानक था जिससे पेड़ के टुकड़े करीब सौ मीटर दूर व घरों की छतों पर जा गिरे. उधर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल भंगरोटू की प्रधानाचार्या माया गुलेरिया ने कहा कि उनके विद्यालय परिसर में स्थित पेड़ पर गिरी इस आसमानी बिजली के कारण प्रथम दृष्टया में विद्यालय के लगभग आधा दर्जन कम्प्यूटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो चुके हैं. वहीं, जांच करने पर नुकसान का सही आकलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि इस मौके पर कोई भी विद्यार्थी स्कूल में नहीं था.

ये भी पढ़ें- बजट पर चर्चा में जयराम ठाकुर ने घेरी सुखविंदर सरकार, बोले: हमारी सरकार के ढाई गुणा ज्यादा होगी कर्ज लेने की रफ्तार

मंडी: जिला मंडी के भंगरोटू में सोमवार को खराब मौसम के चलते तेज बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिरने से लाखों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए. 2 बजकर दस मिनट पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल भंगरोटू में एक पेड़ पर बिजली गिरने से विद्यालय के लगभग आधा दर्जन कम्प्यूटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर नष्ट हो गए. इसके अलावा आसपास के घरों में चल रहे लगभग दर्जन भर टीवी, फ्रीज व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी इस आसमानी बिजली के कारण जल गए.

गनीमत यह रही कि इसके कारण किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ. विद्यालय में विद्यार्थियों की परीक्षा के चलते सभी विद्यार्थी हादसे से पूर्व ही वहां से जा चुके थे और दूसरा सोमवार को सायं कालीन शिफ्ट में कोई भी परीक्षा नहीं थी. आसामानी बिजली गिरने से अचानक पैदा हुई जोरदार आवाज़ से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए. वहीं, स्कूल के IT रूम में बैठी आईटी अध्यापिका गीता देवी इस मौके पर हुए जोरदार धमाके के कारण घायल हो गई. जिसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचार के पश्चात स्वस्थ घोषित किया.

स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने बताया कि आसमानी बिजली गिरने पर धमाका इतना भयानक था जिससे पेड़ के टुकड़े करीब सौ मीटर दूर व घरों की छतों पर जा गिरे. उधर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल भंगरोटू की प्रधानाचार्या माया गुलेरिया ने कहा कि उनके विद्यालय परिसर में स्थित पेड़ पर गिरी इस आसमानी बिजली के कारण प्रथम दृष्टया में विद्यालय के लगभग आधा दर्जन कम्प्यूटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो चुके हैं. वहीं, जांच करने पर नुकसान का सही आकलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि इस मौके पर कोई भी विद्यार्थी स्कूल में नहीं था.

ये भी पढ़ें- बजट पर चर्चा में जयराम ठाकुर ने घेरी सुखविंदर सरकार, बोले: हमारी सरकार के ढाई गुणा ज्यादा होगी कर्ज लेने की रफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.