धर्मपुर/मंडी: सरकाघाट से धर्मपुर 33 केवी सबस्टेशन को आने वाली लाइन की शनिवार दोपहर एक बजे के करीब डिस्कें जल गई. बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रात 10 बजे तक लाइन में आई तकनीकि खराबी को ढूंढते रहे, लेकिन उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई.
इसके बाद सुबह पांच बजे दोबारा अपने काम में जुट गए और रविवार दोपहर करीब एक बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई. हालांकि बिजली बहाल हुए करीब एक घंटा ही हुआ था और दोबारा यह लाइन में फॉल्ट आ गया. जिस वजह से धर्मपुर में बिजली सेवा बाधित रही.
बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी फिर से लाईन की पैट्रोलिंग में जुट गए. धर्मपुर बिजली विभाग में एक तो कर्मचारियों की भारी मात्रा में कमी है और दुसरा यह लाइन बहुत ही पुरानी है. पुरी लाईन जंगल के रास्ते से होते हुए धर्मपुर पंहुचती है और अगर इसमें तकनीकि खराबी आती है, तो फिर उसे ढुंढना मुश्किल हो जाता है.
सोमवार दोपहर से लौंगणी फिडर के तहत पड़ने वाले 45 ट्रांसफार्मरों की करीब सात हजार आबादी व कांढापतन की पेयजल स्कीमें पुरी तरह से ब्लैकआउट रही. जब इस बारे में बिजली मंडल धर्मपुर के वरिष्ठ अधिशाषी अभियतां ई. विवेक धीमान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारियों ने रविवार दोपहर को बिजली आपूर्ति बहाल कर दी थी, लेकिन दोबारा इसमें कहीं फाल्ट आ गया. बिजली विभाग के कर्मचारी एक फिर इसे बहाल करने में जुट गए हैं और जल्दी ही बहाल कर दी जाएगी.
पढ़ें: कंगना रनौत मुंबई के लिए हुईं रवाना, संजय राउत पर बोलने से इनकार