धर्मपुर/मंडी: कोविड19 के चलते दफ्तरों में लेन देन बंद है. इसके चलते विद्युत उपमंडल धर्मपुर के सहायक अभियंता विपिन कुमार ने क्षेत्र के उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह अपने बिजली बिल ऑनलाइन ही जमा करवाएं.
विपिन कुमार ने कहा कि उपभोक्ता बिजली विभाग की साइट पर जाकर अपना बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के चलते लॉकडाउन व कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान भीड़ इकठ्ठी न हो इसके लिए ऑनलाइन बिजली बिल जमा करवाने के लिए विभाग की ओर से सभी उपभोक्ताओं से अपील की जा रही है, ताकि लोगों के पास विभाग की बकाया राशि का भुगतान हो सके.
ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: कोरोना संकट के बीच कृषि विशेषज्ञ देविंदर शर्मा से खास बातचीत