मंडी: पुलिस थाना सदर के तहत मंडी कोटली रोड पर सदयांणा के पास सड़क से 50 मीटर ऊपर एक बुजुर्ग का शव मिला है. मृतक की पहचान 64 वर्षीय जोगिंदर पाल गांव बननू के रूप में हुई है. सदर पुलिस थाना की टीम को 3:00 बजे के करीब घटना की सूचना प्राप्त हुई.
पुलिस थाना की टीम को जिस स्थान पर मृतक का शव बरामद हुआ है. वहां से कुछ दूरी पर एक बंदूक भी मिली है. पुलिस की मानें तो मृतक ने अपनी कमर के पास से गोली चलाई और टोपीदार बंदूक से दो छर्रे छाती की ओर लग गए. जिससे मृतक अपना संतुलन खो बैठा और पहाड़ी से रास्ते की ओर गिर गया.
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की मामले की पुष्टि
पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है. वहीं, परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कर ली है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि में यह पहाड़ी के ऊपर के रास्ते पर गिरने के कारण आकस्मिक गोलीबारी का मामला है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सीआरपीसी के तहत सदर थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.