ETV Bharat / state

हिमाचल का पहला ग्रीन क्रिमेटोरियम मंडी में स्थापित, अब मोक्षधाम में होंगे ईको फ्रेंडली अंतिम संस्कार

छोटी काशी मंडी के हनुमान घाट पर बने मोक्ष धाम में ग्रीन क्रिमेटोरियम का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. ग्रीन क्रिमेटोरियम में अंतिम संस्कार करने के लिए सामान्य तौर पर लगने वाली लकड़ी जहां आधे से भी कम इस्तेमाल होगी. वहीं, इस पर पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को भी बल मिलेगा.

green crematorium installed in mandi
green crematorium installed in mandi
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 4:35 PM IST

मंडी: हिमाचल की छोटी काशी मंडी में अब मृतकों का अंतिम संस्कार ग्रीन क्रिमेटोरियम से होगा. नगर के मुख्य मोक्ष धाम हनुमान घाट में करीब 35 लाख रुपए की लागत से बने ग्रीन क्रिमेटोरियम का सोमवार को उद्घाटन कर दिया गया. साथ ही इसे अंतिम संस्कार के लिए भी शुरू कर दिया गया है. मंडी नगर निगम की मेयर दीपाली जसवाल और डिप्टी मेयर वीरेंद्र भट्ट शर्मा समेत शहर की विभिन्न सामाजिक- धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने यहां पहुंचकर ग्रीन क्रिमेटोरियम की संचालन प्रक्रिया को देखा-परखा, जिसके बाद इस ईको फ्रेंडली क्रिमेटोरियर को अंतिम संस्कार के लिए जनता को समर्पित कर दिया गया.

एक से डेढ़ क्विंटल लकड़ी में होगा दाह संस्कार: मेयर दीपाली जसपाल ने बताया कि यह प्रोजेक्ट अमेरिका में बसे मंडी शहर के निवासी और समाजसेवी डॉ. पुष्पराज कपूर के प्रयासों से पूरा हुआ है. पर्यावरण संरक्षण के लिए यह एक महत्वपूर्ण और सार्थक प्रयास है. इस ईको फ्रेंडली यूनिट को मंडी निवासी अमेरिका में बसे शिक्षाविद पुष्प कपूर ने फाइनेंस किया है. वे बरसों पहले अमेरिका में जा बसे, लेकिन मंडी नहीं छोड़ा. वे निरंतर मंडी के विकास कार्यों में सहयोग करते आ रहे हैं.

स्थानीय समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर वैद्य ने डेमो देते हुए बताया गया कि मृतक के दाह संस्कार के लिए साढ़े 4 क्विंटल लकड़ी की खपत होती है, लेकिन ग्रीन क्रिमेटोरियम में महज सवा से डेढ़ क्विंटल लकड़ी में ही अंतिम संस्कार हो जाएगा. इससे मोक्षधाम के आस पास रहने वाले लोगो को धुएं और बदबू से निजात मिलेगी, वहीं 100 फीट ऊंची चिमनी से धुएं का उत्सर्जन काफी कम हो जाएगा.

ये भी पढे़ं: Allflex system in Himachal: अब ऑलफ्लेक्स सिस्टम से होगी पशुओं की निगरानी, फोन पर आएगा अलर्ट

मंडी: हिमाचल की छोटी काशी मंडी में अब मृतकों का अंतिम संस्कार ग्रीन क्रिमेटोरियम से होगा. नगर के मुख्य मोक्ष धाम हनुमान घाट में करीब 35 लाख रुपए की लागत से बने ग्रीन क्रिमेटोरियम का सोमवार को उद्घाटन कर दिया गया. साथ ही इसे अंतिम संस्कार के लिए भी शुरू कर दिया गया है. मंडी नगर निगम की मेयर दीपाली जसवाल और डिप्टी मेयर वीरेंद्र भट्ट शर्मा समेत शहर की विभिन्न सामाजिक- धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने यहां पहुंचकर ग्रीन क्रिमेटोरियम की संचालन प्रक्रिया को देखा-परखा, जिसके बाद इस ईको फ्रेंडली क्रिमेटोरियर को अंतिम संस्कार के लिए जनता को समर्पित कर दिया गया.

एक से डेढ़ क्विंटल लकड़ी में होगा दाह संस्कार: मेयर दीपाली जसपाल ने बताया कि यह प्रोजेक्ट अमेरिका में बसे मंडी शहर के निवासी और समाजसेवी डॉ. पुष्पराज कपूर के प्रयासों से पूरा हुआ है. पर्यावरण संरक्षण के लिए यह एक महत्वपूर्ण और सार्थक प्रयास है. इस ईको फ्रेंडली यूनिट को मंडी निवासी अमेरिका में बसे शिक्षाविद पुष्प कपूर ने फाइनेंस किया है. वे बरसों पहले अमेरिका में जा बसे, लेकिन मंडी नहीं छोड़ा. वे निरंतर मंडी के विकास कार्यों में सहयोग करते आ रहे हैं.

स्थानीय समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर वैद्य ने डेमो देते हुए बताया गया कि मृतक के दाह संस्कार के लिए साढ़े 4 क्विंटल लकड़ी की खपत होती है, लेकिन ग्रीन क्रिमेटोरियम में महज सवा से डेढ़ क्विंटल लकड़ी में ही अंतिम संस्कार हो जाएगा. इससे मोक्षधाम के आस पास रहने वाले लोगो को धुएं और बदबू से निजात मिलेगी, वहीं 100 फीट ऊंची चिमनी से धुएं का उत्सर्जन काफी कम हो जाएगा.

ये भी पढे़ं: Allflex system in Himachal: अब ऑलफ्लेक्स सिस्टम से होगी पशुओं की निगरानी, फोन पर आएगा अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.