ETV Bharat / state

मंडीः कारनी कृषि बीज केंद्र का डीएसपी ने किया निरीक्षण, कर्मचारियों को दी ये हिदायतें

बलद्वाड़ा बाजार के साथ ही कारनी में स्थि‌त कृषि विभाग के बीज केंद्र का डीएसपी चंद्रपाल स्वयं अपनी टीम के साथ बीज केंद्र पर पहुंचे और उन्होंने कृषि केंद्र का निरीक्षण किया. डीएसपी ने कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी हिदायतें दी कि सामाजिक दूरी और कोरोना कर्फ्यू का पालन करते हुए यहां पर मात्र 20 लोगों को ही एक समय में आने की अनुमति प्रदान की जाए और पूरी सावधानी के साथ बीज दिए जाएं.

mndi
फोटो
author img

By

Published : May 13, 2021, 6:54 PM IST

सरकाघाट/मंडीः बलद्वाड़ा बाजार के साथ ही कारनी में स्थि‌त कृषि विभाग के बीज केंद्र में रोजाना उमड़ रही भीड़ की सूचना मिलते ही डीएसपी चंद्रपाल स्वयं अपनी टीम के साथ बीज केंद्र पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पुलिस के द्वारा यहां पर पहुंचकर लोगों को कड़ी हिदायतें सामाजिक दूरी कायम की है. वीरवार को डीएसपी चंद्रपाल स्वयं अपनी टीम के साथ बीज केंद्र पर पहुंचे और उन्होंने कृषि केंद्र का निरीक्षण किया.

20 लोगों को ही एक समय में आने की अनुमति

इस दौरान कई लोग वहां पर पुलिस को देखकर पहले ही चौकन्ने हो गए और दूर-दूर खड़े हो गए. डीएसपी ने इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी हिदायतें दी कि सामाजिक दूरी और कोरोना कर्फ्यू का पालन करते हुए यहां पर मात्र 20 लोगों को ही एक समय में आने की अनुमति प्रदान की जाए और पूरी सावधानी के साथ बीज दिए जाएं.

कोरोना नियमों का करें पालन

डीएसपी ने कहा कि लोग अगर फिर भी नहीं मानते हैं तो बीच वितरण रोक दिया जाए. डीएसपी ने इस मौके पर लोगों से भी कहा कि महामारी के इस दौर में लोग कोरोना के नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि लोग सामाजिक दूरी कायम करें, ताकि कोरोना के खतरे को कम किया जा सके.

बता दें कि इस बीज केंद्र में रोजाना भारी भीड़ उमड़ रही थी. इस भीड़ के कारण सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. क्षेत्र के बुद्धिजीवी लोग रोजाना पुलिस से गुहार लगा रहे थे कि इस केंद्र का निरीक्षण करके व्यवस्था कायम की जाए ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें- शिमला सहित कई हिस्सों में हो रही झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ओरेंज अलर्ट

सरकाघाट/मंडीः बलद्वाड़ा बाजार के साथ ही कारनी में स्थि‌त कृषि विभाग के बीज केंद्र में रोजाना उमड़ रही भीड़ की सूचना मिलते ही डीएसपी चंद्रपाल स्वयं अपनी टीम के साथ बीज केंद्र पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पुलिस के द्वारा यहां पर पहुंचकर लोगों को कड़ी हिदायतें सामाजिक दूरी कायम की है. वीरवार को डीएसपी चंद्रपाल स्वयं अपनी टीम के साथ बीज केंद्र पर पहुंचे और उन्होंने कृषि केंद्र का निरीक्षण किया.

20 लोगों को ही एक समय में आने की अनुमति

इस दौरान कई लोग वहां पर पुलिस को देखकर पहले ही चौकन्ने हो गए और दूर-दूर खड़े हो गए. डीएसपी ने इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी हिदायतें दी कि सामाजिक दूरी और कोरोना कर्फ्यू का पालन करते हुए यहां पर मात्र 20 लोगों को ही एक समय में आने की अनुमति प्रदान की जाए और पूरी सावधानी के साथ बीज दिए जाएं.

कोरोना नियमों का करें पालन

डीएसपी ने कहा कि लोग अगर फिर भी नहीं मानते हैं तो बीच वितरण रोक दिया जाए. डीएसपी ने इस मौके पर लोगों से भी कहा कि महामारी के इस दौर में लोग कोरोना के नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि लोग सामाजिक दूरी कायम करें, ताकि कोरोना के खतरे को कम किया जा सके.

बता दें कि इस बीज केंद्र में रोजाना भारी भीड़ उमड़ रही थी. इस भीड़ के कारण सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. क्षेत्र के बुद्धिजीवी लोग रोजाना पुलिस से गुहार लगा रहे थे कि इस केंद्र का निरीक्षण करके व्यवस्था कायम की जाए ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें- शिमला सहित कई हिस्सों में हो रही झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ओरेंज अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.