सुंदरनगर: मंगलवार देर रात नशे में धुत बाइक सवार ने चांगर कॉलोनी में एक खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का टायर फट गया और एक्सेल टूट गया. वहीं, बाइक एचपी 31 सी 4443 का हैंडल व गियर क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत यह रही कि हेलमेट डाले होने के चलते बाइक स्वार को हल्की चोटें आई हैं.
![drunk bike rider collides with car in mandi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5046345_bike.jpg)
मामले की सूचना बीएसएल थाना पुलिस को दिए जाने पर पुलिस ने युवक का अल्कोहल सेंसर टेस्ट किया जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस में नशे में वाहन चलाने पर युवक का चालान काटा. बता दें कि बाइक सवार के पास कोई लाइसेंस भी ना पाया गया. इस मामले में आगे का कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
![drunk bike rider collides with car in mandi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-427-drunkenbikeswarmcollideswithcarparkedminorinjurytobikerider-hpc10007_13112019072929_1311f_1573610369_928.jpg)
डीएसपी गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना ग्रस्त वाहन मालिकों में समझौता होने के चलते पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष के सामने रो पड़ी पीड़ित बुजुर्ग महिला की बेटी, बोली: ऐसे तो हमारे हिमाचल में भी फैल जाएगा आतंक