ETV Bharat / state

नशे में धुत बाइक सवार ने कार को मारी टक्कर, हादसे में बाल-बाल बची युवक की जान - अल्कोहल सेंसर टेस्ट

मंडी जिला के सुंदरनगर स्थित चांगर कॉलोनी में नशे में धुत बाइक सवार ने कार को टक्कर दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक और कार के कई पार्ट्स क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत ये रही कि हादसे में बाइक सवार युवक की जान बच गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

नशे में धुत बाइक सवार ने कार को मारी टक्कर, हादसे में बाल-बाल बची युवक की जान
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 10:15 AM IST

सुंदरनगर: मंगलवार देर रात नशे में धुत बाइक सवार ने चांगर कॉलोनी में एक खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का टायर फट गया और एक्सेल टूट गया. वहीं, बाइक एचपी 31 सी 4443 का हैंडल व गियर क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत यह रही कि हेलमेट डाले होने के चलते बाइक स्वार को हल्की चोटें आई हैं.

drunk bike rider collides with car  in mandi
दुर्घटनाग्रस्त बाइक.

मामले की सूचना बीएसएल थाना पुलिस को दिए जाने पर पुलिस ने युवक का अल्कोहल सेंसर टेस्ट किया जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस में नशे में वाहन चलाने पर युवक का चालान काटा. बता दें कि बाइक सवार के पास कोई लाइसेंस भी ना पाया गया. इस मामले में आगे का कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

drunk bike rider collides with car  in mandi
कार से टकराई बाइक.

डीएसपी गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना ग्रस्त वाहन मालिकों में समझौता होने के चलते पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष के सामने रो पड़ी पीड़ित बुजुर्ग महिला की बेटी, बोली: ऐसे तो हमारे हिमाचल में भी फैल जाएगा आतंक

सुंदरनगर: मंगलवार देर रात नशे में धुत बाइक सवार ने चांगर कॉलोनी में एक खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का टायर फट गया और एक्सेल टूट गया. वहीं, बाइक एचपी 31 सी 4443 का हैंडल व गियर क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत यह रही कि हेलमेट डाले होने के चलते बाइक स्वार को हल्की चोटें आई हैं.

drunk bike rider collides with car  in mandi
दुर्घटनाग्रस्त बाइक.

मामले की सूचना बीएसएल थाना पुलिस को दिए जाने पर पुलिस ने युवक का अल्कोहल सेंसर टेस्ट किया जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस में नशे में वाहन चलाने पर युवक का चालान काटा. बता दें कि बाइक सवार के पास कोई लाइसेंस भी ना पाया गया. इस मामले में आगे का कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

drunk bike rider collides with car  in mandi
कार से टकराई बाइक.

डीएसपी गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना ग्रस्त वाहन मालिकों में समझौता होने के चलते पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष के सामने रो पड़ी पीड़ित बुजुर्ग महिला की बेटी, बोली: ऐसे तो हमारे हिमाचल में भी फैल जाएगा आतंक

Intro:नशे में धुत बाईक सवार ने खड़ी कार को मारी टक्कर, बाईक सवार को आई मामूली चोटBody:सुंदरनगर : देर रात नशे में धुत बाईक स्वार ने चांगर कॉलोनी में एक खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का टायर फट गया और एक्सेल टूट गया वही बाईक एचपी 31 सी 4443 का हैंडल व गियर क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि हेलमेट डाले होने के चलते बाईक स्वार बीबीएमबी कर्मी विजय पुत्र स्वर्गीय सूरज मनी निवासी नई कॉलोनी को मामूली चोटे आई है।बाईक स्वार के पास कोई लाईसेंस भी ना पाया गया।
मामले की सुचना बीएसएल थाना पुलिस को दिए जाने पर पुलिस ने युवक का एलकों सेंसर टेस्ट किया जिसमे शराब पीने की पुष्टि होने पर युवक का चालान काट कर कोर्ट को प्रेषित करने की कार्रवाही की। वही दुर्घटना ग्रस्त वाहन मालिको में समझोता होने के चलते पुलिस ने कोई कार्रवाही नही की है। Conclusion:बयान :
मामले की पुष्टि डीएसपी गुरबचन सिंह ने की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.