सुंदरनगर: मंडी जिला पुलिस की एसआईयू यूनिट की टीम ने एसआई मनोज कुमार के नेतृत्व में सुंदरनगर के रसमाईं में दो युवकों को 704 ग्राम चरस सहित धरा है. मामले में आरोपियों से चरस के मुख्य स्त्रोत और सप्लाई करने वाले लोगों को लेकर भी गहन जांच अमल में लाई जा रही है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन यूनिट की टीम सुंदरनगर क्षेत्र के पुंघ में गश्त पर मौजूद थी. इसी दौरान पुलिस टीम ने अरविंद शर्मा(21) पुत्र अशोक कुमार शर्मा निवासी वोहणी तहसील और जिला हमीरपुर तथा आयूष भारती(20) पुत्र मोहिंद्र सिंह निवासी डमसाल डाकघर बलोह तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के कमरे की तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 704 ग्राम चरस बरामद की है.
मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू
इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सुंदरनगर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 व 29 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है.
ये भी पढे़ं- प्रदेश में कहीं से भी लडूंगा चुनाव, जनता ने चाहा तो 7वीं बार भी बनूंगा मुख्यमंत्री: वीरभद्र सिंह