मंडी: मंडी: बीते 24 जनवरी को एसआईयू पुलिस टीम मंडी द्वारा 9.87 ग्राम चिट्टे की तस्करी के मामले में 2 आरोपियों को हिरासत में लिया था. जांच के दौरान चिट्टा तस्करी की मास्टरमाइंड के नाम का खुलासा हुआ था. इस पर पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई अमल में लाते हुए आरोपी युवती पूजा उर्फ अस्मिता नेगी निवासी झाकड़ी तहसील रामपुर को सुंदरनगर के स्लाबकोट में उसके किराए के कमरे से गिरफ्तार किया है.
पुलिस द्वारा आरोपी युवती के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी गुरबचन सिंह रणौत ने बताया कि मंडी पुलिस की एसआईयू टीम द्वारा बीते 24 जनवरी को सुंदरनगर में दो स्थानीय युवकों से 9.87 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था.
गुरबचन सिंह रणौत ने बताया कि मामले में पुलिस द्वारा जांच को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र में चिट्टे का व्यापार करने वाली मास्टरमाइंड को सुंदरनगर के स्लाबकोट से किराए के कमरे से गिरफ्तार किया गया है. गुरबचन सिंह ने कहा मामले में आरोपी युवती को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी और अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें- इस भवन में हुआ था हिमाचल का नामकरण, इतिहास की गवाह ये इमारत आज है बेहाल