मंडी/जोगिंद्रनगर: कोरोनाकाल के बीच मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में ड्राइविंग टेस्ट के दौरान बारिश के खलल ने कार चालकों को बेरंग लौटाया है. उपमंडल जोगिंद्रनगर में गुरुवार को हुई तेज बारिश से डोहग में चल रहे ड्राइविंग टेस्ट भी प्रभावित हुए.
वहीं, ड्राइविंग टेस्ट के दौरान डोहग खेल मैदान में खिलाड़ियों के साथ विवाद हो गया. तनाव को देखते हुए पुलिस बल मौके पर बुलाना पड़ा. एसडीएम अमित मैहरा भी मौके पर पहुंचे. करीब एक घंटे की गहमा गहमी के बाद माहौल शांतिपूर्ण हुआ. जिसके बाद ड्राइविंग टेस्ट टेस्ट का सिलसिला शुरू हआ, लेकिन कुछ देर बारिश ने ड्राइविंग टेस्ट में खलल डाल दिया. जिस वजह से ड्राइविंग टेस्ट की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी.
खिलाड़ियों का आरोप है कि लंबे अरसे से डोहग खेल मैदान में हो रहे दो और चारपहिया वाहनों के ड्राइविंग टेस्ट के दौरान खेल मैदान को नुकसान पहुंच रहा है. मैदान के रख रखाव के लिए किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं मिल पा रही है.
डोहग मैदान में इसी बात को लेकर खिलाड़ियों के साथ स्थानीय लोगों ने वाहनों के ड्राइविंग टैस्ट को न केवल रोकने का प्रयास किया. बल्कि मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों से भी उलझ पड़े. खिलाड़ियों ने खेल मैदान में वाहनों के प्रवेश से पहले मुख्य रास्ते पर पत्थर और टायर रखकर विरोध जताया.
हालात को बेकाबू होता देखकर पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन गुस्साए खिलाड़ी किसी की भी बात मानने को जब तैयार नहीं दिखे, तो एसडीएम अमित मैहरा को मौके पर आना पड़ा. एसडीएम अमित मैहरा के हस्तक्षेप करने के बाद मामला सुलझ पाया.
बता दें कि करीब तीन सौ से अधिक खिलाड़ी सैन्य और खेल प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं. वाहनों के ड्राइविंग टेस्ट के दौरान खेल मैदान को हो रहे नुकसान को लेकर सभी ने चुप्पी साध रखी है लिहाजा डोहग खेल मैदान में ड्राइविंग टेस्ट के दौरान वाहनों की उमड़ती भीड़ हरगिज बर्दास्त नहीं होगी.
दूसरी ओर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के चलते सौ दो पहिया और सौ कार चालकों को टोकन के आधार पर ड्राइविंग टेस्ट सुनिश्चित किए गए थे, लेकिन सुबह ड्राइविंग टेस्ट शुरू होने से पहले और दोपहर बाद फिर शुरू हुई तेज बारिश के कारण महज 80 से सौ दोपहिया वाहन चालकों के ही ड्राइविंग टेस्ट प्रक्रिया पूरी हो पाई. जबकि दोपहर बाद मौके पर मौजूद करीब 80 कार चालकों के ड्राइविंग टेस्ट को रद्द करना पड़ा.
जोगिंद्रनगर में दो और तीन सितंबर को ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग को लेकर मंडी आरटीओ कार्यालय से पहुंचे. एमवीआई साहिल के द्वारा दो सितंबर को करीब 80 वाहनों की पासिंग प्रक्रिया पूरी की गई, लेकिन गुरुवार को ड्राइविंग टेस्ट में बारिश ने परेशानियों में डाले रखा. जिसके चलते कार चालकों को बिना ड्राइविंग टेस्ट से लौटाना पड़ा. हालांकि हेवी वाहन चालकों के ड्राइविंग टेस्ट बारिश के बीच भी पूरी की गई.
एमवीआई साहिल के अनुसार बारिश के कारण ड्राइविंग टेस्ट की प्रक्रिया को पूर्ण करने में अनेकों कठिनाइयां झेलनी पड़ी. उन्होंने बताया कि लंबित कार चालकों के ड्राइविंग टेस्ट जल्द पूरे करने के लिए आगामी तारीख जल्द निर्धारित की जाएगी.
वहीं, इस बारे में थाना प्रभारी जोगिंद्रनगर संदीप शर्मा ने कहा कि वाहनों के ड्राइविंग टेस्ट के दौरान खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों के विरोध की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम को मौके पर तैनात कर हालात काबू पाए गए. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ड्राइविंग टेस्ट के दौरान नहीं हुई है.
पढ़ें: जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
पढ़ें: मानसून सत्र में स्वास्थ्य विभाग घोटाले के आरोपों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष: मुकेश अग्निहोत्री