ETV Bharat / state

Himachal News: थलौट में ड्राइवरों ने ब्यास नदी में बहा दी सब्जियां और फल, NHAI पर लगाए ये आरोप - मंडी वायरल वीडियो

हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के कारण कई सड़कें बंद हैं. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी और नुकसान हो रहा है. इसी कड़ी में जिला मंडी में थलौट में फंसे हुए वाहन चालकों के द्वारा जीप में रखी हुई फल व सब्जियों को ब्यास नदी में बहा दिया गया. पढ़ें पूरी खबर... (Vegetables and fruits thrown in Beas river) (Thalaut News).

Vegetables and fruits thrown in Beas river
थलौट में ड्राइवरों ने ब्यास नदी में बहा दी सब्जियां और फल
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 7:01 PM IST

थलौट में ड्राइवरों ने ब्यास नदी में बहा दी सब्जियां और फल

मंडी/कुल्लू: जिला कुल्लू व मंडी को आपस में जोड़ने वाले दोनों सड़क मार्ग बीते 3 दिनों से बंद चल रहे हैं. वहीं, 500 से ज्यादा वाहन बजौरा में फंसे हुए हैं. वाहन चालक लाहौल व कुल्लू से फल व सब्जियां लेकर बाहरी सब्जी मंडियों की ओर निकले थे, लेकिन सड़क मार्ग बाधित होने के चलते हुए अब यहां पर फंस गए हैं. तीन दिनों से फंसे रहने के चलते अब वाहन में रखी गई सब्जियां और फल भी खराब हो रहे हैं.

शुक्रवार शाम को थलौट में फंसे हुए वाहन चालकों के द्वारा जीप में रखी हुई फल व सब्जियों को ब्यास नदी में बहा दिया गया. वहीं, उन्होंने NHAI के खिलाफ भी अपना रोष व्यक्त किया. वाहन चालकों ने अपना रोष व्यक्त करते हुए कहा कि NHAI और जिला प्रशासन सड़क बहाली के कार्य में ढील बरत रहा है और इसका खामियाजा किसानों, बागवानों, व्यापारी और वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है.

वाहन चालक सुरजीत, आसिफ और मनजीत का कहना है कि तीन दिनों से वह लोग यहां पर फंसे हुए हैं, लेकिन प्रशासन व सरकार की ओर से उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है. गाड़ियों में रखी हुई फल व सब्जियां अब खराब हो गई है और व्यापारी व किसानों को भी इसका लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में अधिकतर वाहन चालकों के द्वारा फलों व सब्जियों को ब्यास नदी में फेंक दिया गया है और वह अब सड़क बहाली का इंतजार कर रहे हैं.

व्यापारी रमेश कुमार, युसूफ और गुरिंदर सिंह का कहना है कि उनके द्वारा अभी भी जिला कुल्लू व लाहौल में कई जगहों में फल व सब्जियां खरीदी गई हैं. अगर इसी तरह से सड़क मार्ग बाधित रहा तो उन्हें लाखों रुपये का नुकसान उठाना होगा. अब सरकार व प्रशासन को चाहिए कि कृषि व सेब सीजन को ध्यान में रखते हुए सड़क बहाली का कार्य तेज किया जाए और आगामी समय में भूस्खलन ना हो. इस दिशा में भी जल्द से जल्द काम किया जाना चाहिए. वहीं, मंडी सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि अस्थाई तौर पर फोरलेन व नेशनल हाईवे को बहाल करने का कार्य जारी है. फोरलेन व नेशनल हाईवे पर जगह-जगह लैंडस्लाइड हुआ है जिस कारण अभी दो-तीन दिन का समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें- Heavy Rain In Solan: सोलन में बारिश से तबाही! बालद नदी पर बना बद्दी टोल बैरियर पुल टूटा, हरियाणा के लिए आवाजाही पूरी तरह से बंद

थलौट में ड्राइवरों ने ब्यास नदी में बहा दी सब्जियां और फल

मंडी/कुल्लू: जिला कुल्लू व मंडी को आपस में जोड़ने वाले दोनों सड़क मार्ग बीते 3 दिनों से बंद चल रहे हैं. वहीं, 500 से ज्यादा वाहन बजौरा में फंसे हुए हैं. वाहन चालक लाहौल व कुल्लू से फल व सब्जियां लेकर बाहरी सब्जी मंडियों की ओर निकले थे, लेकिन सड़क मार्ग बाधित होने के चलते हुए अब यहां पर फंस गए हैं. तीन दिनों से फंसे रहने के चलते अब वाहन में रखी गई सब्जियां और फल भी खराब हो रहे हैं.

शुक्रवार शाम को थलौट में फंसे हुए वाहन चालकों के द्वारा जीप में रखी हुई फल व सब्जियों को ब्यास नदी में बहा दिया गया. वहीं, उन्होंने NHAI के खिलाफ भी अपना रोष व्यक्त किया. वाहन चालकों ने अपना रोष व्यक्त करते हुए कहा कि NHAI और जिला प्रशासन सड़क बहाली के कार्य में ढील बरत रहा है और इसका खामियाजा किसानों, बागवानों, व्यापारी और वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है.

वाहन चालक सुरजीत, आसिफ और मनजीत का कहना है कि तीन दिनों से वह लोग यहां पर फंसे हुए हैं, लेकिन प्रशासन व सरकार की ओर से उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है. गाड़ियों में रखी हुई फल व सब्जियां अब खराब हो गई है और व्यापारी व किसानों को भी इसका लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में अधिकतर वाहन चालकों के द्वारा फलों व सब्जियों को ब्यास नदी में फेंक दिया गया है और वह अब सड़क बहाली का इंतजार कर रहे हैं.

व्यापारी रमेश कुमार, युसूफ और गुरिंदर सिंह का कहना है कि उनके द्वारा अभी भी जिला कुल्लू व लाहौल में कई जगहों में फल व सब्जियां खरीदी गई हैं. अगर इसी तरह से सड़क मार्ग बाधित रहा तो उन्हें लाखों रुपये का नुकसान उठाना होगा. अब सरकार व प्रशासन को चाहिए कि कृषि व सेब सीजन को ध्यान में रखते हुए सड़क बहाली का कार्य तेज किया जाए और आगामी समय में भूस्खलन ना हो. इस दिशा में भी जल्द से जल्द काम किया जाना चाहिए. वहीं, मंडी सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि अस्थाई तौर पर फोरलेन व नेशनल हाईवे को बहाल करने का कार्य जारी है. फोरलेन व नेशनल हाईवे पर जगह-जगह लैंडस्लाइड हुआ है जिस कारण अभी दो-तीन दिन का समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें- Heavy Rain In Solan: सोलन में बारिश से तबाही! बालद नदी पर बना बद्दी टोल बैरियर पुल टूटा, हरियाणा के लिए आवाजाही पूरी तरह से बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.