मंडी/कुल्लू: जिला कुल्लू व मंडी को आपस में जोड़ने वाले दोनों सड़क मार्ग बीते 3 दिनों से बंद चल रहे हैं. वहीं, 500 से ज्यादा वाहन बजौरा में फंसे हुए हैं. वाहन चालक लाहौल व कुल्लू से फल व सब्जियां लेकर बाहरी सब्जी मंडियों की ओर निकले थे, लेकिन सड़क मार्ग बाधित होने के चलते हुए अब यहां पर फंस गए हैं. तीन दिनों से फंसे रहने के चलते अब वाहन में रखी गई सब्जियां और फल भी खराब हो रहे हैं.
शुक्रवार शाम को थलौट में फंसे हुए वाहन चालकों के द्वारा जीप में रखी हुई फल व सब्जियों को ब्यास नदी में बहा दिया गया. वहीं, उन्होंने NHAI के खिलाफ भी अपना रोष व्यक्त किया. वाहन चालकों ने अपना रोष व्यक्त करते हुए कहा कि NHAI और जिला प्रशासन सड़क बहाली के कार्य में ढील बरत रहा है और इसका खामियाजा किसानों, बागवानों, व्यापारी और वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है.
वाहन चालक सुरजीत, आसिफ और मनजीत का कहना है कि तीन दिनों से वह लोग यहां पर फंसे हुए हैं, लेकिन प्रशासन व सरकार की ओर से उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है. गाड़ियों में रखी हुई फल व सब्जियां अब खराब हो गई है और व्यापारी व किसानों को भी इसका लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में अधिकतर वाहन चालकों के द्वारा फलों व सब्जियों को ब्यास नदी में फेंक दिया गया है और वह अब सड़क बहाली का इंतजार कर रहे हैं.
व्यापारी रमेश कुमार, युसूफ और गुरिंदर सिंह का कहना है कि उनके द्वारा अभी भी जिला कुल्लू व लाहौल में कई जगहों में फल व सब्जियां खरीदी गई हैं. अगर इसी तरह से सड़क मार्ग बाधित रहा तो उन्हें लाखों रुपये का नुकसान उठाना होगा. अब सरकार व प्रशासन को चाहिए कि कृषि व सेब सीजन को ध्यान में रखते हुए सड़क बहाली का कार्य तेज किया जाए और आगामी समय में भूस्खलन ना हो. इस दिशा में भी जल्द से जल्द काम किया जाना चाहिए. वहीं, मंडी सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि अस्थाई तौर पर फोरलेन व नेशनल हाईवे को बहाल करने का कार्य जारी है. फोरलेन व नेशनल हाईवे पर जगह-जगह लैंडस्लाइड हुआ है जिस कारण अभी दो-तीन दिन का समय लग सकता है.