ETV Bharat / state

MLA जवाहर ठाकुर का विवादित बयान, बोले- पति की मृत्यु होने पर एक साल तक मातम मनाती है पत्नी - By-election in Mandi Lok Sabha seat

हिमाचल में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर निशाना साधने में जुटे हैं. वहीं, द्रंग से बीजेपी विधायक जवाहर ठाकुर ने मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को लेकर विवादित बयान दिया है. इस बयान के बाद कांग्रेस सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमलावर हो गई है.

drang-mla-jawahar-thakurs-controversial-statement-on-pratibha-singh
फोटो.
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 11:51 AM IST

Updated : Oct 22, 2021, 11:58 AM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की सरगर्मियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. भाजपा-कांग्रेस दोनों की दलों के नेता एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने से नहीं चूक रहे हैं. इसी बीच द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर ने शिवाबदार में काग्रेंस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को लेकर विवादास्पद बयान दिया है, जिसकी वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं, इनके बयान पर शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

जानकारी के मुताबिक बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर प्रचार के लिए द्रंग विधानसभा क्षेत्र के शिवाबदर में थे. जनसभा को संबोधित करते हुए द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि पति की मृत्यु होने पर पत्नी कम से कम एक साल तक मातम मनाती हैं. प्रतिभा सिंह राज परिवार से हैं, ऐसे में क्या आफत आ गई कि सारे नियम छोड़कर आज वह लोकसभा उपचुनाव लड़ने के लिए तैयार हुई हैं.

वीडियो.

बीजेपी विधायक के इस बयान के बाद शिमला ग्रामीण से विधायक और प्रतिभा सिंह के पुत्र विक्रमादित्य ने नाराजगी जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. विक्रमादित्य ने जवाहर ठाकुर के संस्कार और मानसिकता को नारी विरोध से ग्रस्त बताया है.

विक्रमादित्य ने अपने सोशल मीडिया पेज से जवाहर ठाकुर के बयान की क्लिप को शेयर करते हुए लिखा 'यह हैं भाजपा के विधायक जवाहर ठाकुर जिनके संस्कार और मानसिकता नारी विरोध से ग्रस्त हैं, मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में इस तरह की शब्दावली का प्रयोग और मुख्यमंत्री जी का मौन रहना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं.'

उन्होंने आगे लिखा, 'जो दर्द हमारे परिवार को हैं वह हम ही जानते हैं, पर महिलाओं और बेरोजगार युवाओं का दर्द भी कुछ कम नहीं हैं, जिन्हें महंगाई की मार झेलनी पड़ रहीं हैं, जिनके लिए श्रीमती प्रतिभा सिंह मैदान में उतरी हैं.'

वहीं, कांग्रेस मीडिया पैनललिस्ट एडवोकेट आकाश शर्मा ने भी विधायक जवाहर ठाकुर के इस विवादास्पद बयान को नारी शक्ति का अपमान करार दिया है. उन्होंने कहा कि मंडी के मतदाता 30 अक्टूबर को इसका मुंहतोड़ जवाब सत्तारूढ़ भाजपा को देंगे.

ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: ठियोग में 400 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो सवार की मौत

मंडी: हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की सरगर्मियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. भाजपा-कांग्रेस दोनों की दलों के नेता एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने से नहीं चूक रहे हैं. इसी बीच द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर ने शिवाबदार में काग्रेंस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को लेकर विवादास्पद बयान दिया है, जिसकी वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं, इनके बयान पर शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

जानकारी के मुताबिक बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर प्रचार के लिए द्रंग विधानसभा क्षेत्र के शिवाबदर में थे. जनसभा को संबोधित करते हुए द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि पति की मृत्यु होने पर पत्नी कम से कम एक साल तक मातम मनाती हैं. प्रतिभा सिंह राज परिवार से हैं, ऐसे में क्या आफत आ गई कि सारे नियम छोड़कर आज वह लोकसभा उपचुनाव लड़ने के लिए तैयार हुई हैं.

वीडियो.

बीजेपी विधायक के इस बयान के बाद शिमला ग्रामीण से विधायक और प्रतिभा सिंह के पुत्र विक्रमादित्य ने नाराजगी जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. विक्रमादित्य ने जवाहर ठाकुर के संस्कार और मानसिकता को नारी विरोध से ग्रस्त बताया है.

विक्रमादित्य ने अपने सोशल मीडिया पेज से जवाहर ठाकुर के बयान की क्लिप को शेयर करते हुए लिखा 'यह हैं भाजपा के विधायक जवाहर ठाकुर जिनके संस्कार और मानसिकता नारी विरोध से ग्रस्त हैं, मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में इस तरह की शब्दावली का प्रयोग और मुख्यमंत्री जी का मौन रहना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं.'

उन्होंने आगे लिखा, 'जो दर्द हमारे परिवार को हैं वह हम ही जानते हैं, पर महिलाओं और बेरोजगार युवाओं का दर्द भी कुछ कम नहीं हैं, जिन्हें महंगाई की मार झेलनी पड़ रहीं हैं, जिनके लिए श्रीमती प्रतिभा सिंह मैदान में उतरी हैं.'

वहीं, कांग्रेस मीडिया पैनललिस्ट एडवोकेट आकाश शर्मा ने भी विधायक जवाहर ठाकुर के इस विवादास्पद बयान को नारी शक्ति का अपमान करार दिया है. उन्होंने कहा कि मंडी के मतदाता 30 अक्टूबर को इसका मुंहतोड़ जवाब सत्तारूढ़ भाजपा को देंगे.

ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: ठियोग में 400 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो सवार की मौत

Last Updated : Oct 22, 2021, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.