मंडी: जिला मंडी के सुंदरनगर के डैहर में आईपीएल की तर्ज पर पिछले छह वर्षो से जारी डैहर प्रीमियर क्रिकेट लीग के सातवें सीजन का रविवार को धूमधाम से शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की.
डीपीएल आयोजन समिति के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा व प्रतिभागी खिलाड़ियों ने मुख्यतिथि को फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया. डीपीएल सीजन-7 में कुल 7 टीमों में 150 के करीब युवा खिलाड़ी भाग ले रह है.
तीन महीने तक चलने वाले डीपीएल सीजन-7 के सभी मैच डैहर स्कूल ग्राउंड में होंगे. इस मौके पर सीजन-7 की डीपीएल पत्रिका का विमोचन भी किया गया. मुख्यतिथि सोहन लाल ठाकुर ने डीपीएल प्रबंधन को स्वेच्छा से 25 हजार रुपये की राशि भेंट की और रिबन काटकर डीपीएल सीजन-7 के पहले मुकाबले का शुभारंभ किया.
सीजन-7 का पहला मैच स्नेहल इंफ्रा कॉम और जोधा इलेवन टीम के मध्य खेला गया. इस बार के सीजन में खिलाड़ियों की टीम मालिकों की तरफ से खुली बोली लागकर अपनी-अपनी टीम में शामिल किया गया है.
मुख्यतिथि सोहन लाल ठाकुर ने अपने संबोधन में ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में छुपी खेल प्रतिभा को तराशने व मंच प्रदान करने के लिए डीपीएल प्रबंधन की भरपूर प्रशंसा की.
उन्होंने कहा कि आईपीएल की तर्ज पर ग्रामीण स्तर पर डीपीएल क्रिकेट करवाना एक बहुत बड़ी बात है. इससे ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा. वहीं, अगर खिलाड़ी यहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें प्रदेश की टीम भी शामिल होने का मौका मिल सकता है.