मंडी: सोलन जिला के नालागढ़ से दो बसों में दर्जनों लोगों को मंडी पहुंचाया गया है. यह लोग प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान आए थे. साथ ही कुछ लोगों ने एक जिला से दूसरे जिला में जाने का प्रयास किया था. इन सभी लोगों को प्रशासन ने वहीं पर रोककर 14 दिनों तक इंस्टीट्यूशन क्वारंटाइन में कर दिया था.
मंगलवार को इन सभी का 14 दिनों का क्वारंटाइन पीरियड पूरा हो गया. सरकार के आदेशों के बाद इन सभी को अपने घर जाने की अनुमति दी गई है. नालागढ़ डिपो की बस से मंडी जिला के इन लोगों को मंडी जिला मुख्यालय तक पहुंचाया गया. यहां से जिला प्रशासन ने वाहनों की व्यवस्था करके सभी को उनके घरों तक पहुंचा दिया है.
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि 14 दिनों का क्वारंटाइन पीरियड पूरा करने वाले लोगों को वापस घर भेज दिया गया है. उसी के तहत मंडी जिला के यह लोग वापस आए हैं. यह सभी 14 दिनों तक अपने घर में होम क्वारंटाइन पर रहेंगे. इस दौरान वह किसी से भी नहीं मिलेंगे. डीसी मंडी ने कहा कि प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करने पर इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में जरूरतमंदों के लिए रोजाना लंगर लगा रहा हिमाचल का ये लाल, 2 हजार लोग कर रहे भोजन