धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर उपमंडल के सिधपुर में ब्यास नदी पर कोठी पतन में डबललेन पुल बनने जा रहा है. इसके लिए प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह के प्रयासों के बाद लोक निर्माण विभाग मंडल धर्मपुर ने इसका प्रारूप तैयार करके सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा था. जिसकी स्वीकृति लोक निर्माण विभाग को मिल चुकी है.
ब्यास नदी पर कोठी पतन में बनेगा डबललेन पुल
इस पुल के बनने से जहां धर्मशाला, पालमपुर, पठानकोट, जम्मू कश्मीर, टांडा मेडिकल कालेज, बैजनाथ, लडभड़ोल आने जाने के लिए करीब 25 से 30 किमी की दूरी कम होगी. पुल के बनने धर्मपुर और जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्रों की जनता को सीधा लाभ होगा. धर्मपुर के विधायक और प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह को लोगों ने मांगपत्र सौंपा था कि सिधपुर में ब्यास नदी के ऊपर कोठीपतन के पास पुल बनाया जाये, ताकि लोगों को इसका लाभ मिले.
लोगों ने सरकार का जताया आभार
समौड़ पंचायत के प्रधान धर्मपुर मंडल भाजपा महामंत्री प्रताप सकलानी समेत कई लोगों ने जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि इस पुल के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा. वहीं, इस बारे में जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने कहा कि लोगों की काफी समय से मांग थी कि सिधपुर में ब्यास नदी पर पुल बनाया जाये. लोगों की मांग को देखते हुए सरकार ने इसको स्वीकृति प्रदान कर दी है और जल्दी ही आगामी प्रक्रिया के लिए आदेश जारी कर दिये हैं.
लोक निर्माण विभाग मंडल धर्मपुर के अधिशाषी अभियंता ई. जयपाल नायक ने कहा कि पुल के लिए स्वीकृति मिल चुकी है और अब टैंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. करीब 22 करोड़ की लागत से धर्मपुर उपमंडल के सिधपुर में ब्यास नदी पर डबललेन पुल बनेगा.
पढ़ें- सोलन: CRI कसौली में तैयार एंटी कोविड सीरम का पहला ट्रायल पास, अब जानवरों पर होगा परीक्षण