मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना रोधी वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर चल रहा है. इसी कड़ी में मंडी जिला प्रशासन ने मंडी में रहने वाले कुष्ठ रोगियों की बुधवार को वैक्सीनेशन करवाई. वैक्सीनेशन करवाने के बाद कुष्ठ रोगियों और दिव्यांग जनों ने मंडी जिला प्रशासन की इस सहायता के लिए आभार जताया.
असहाय लोगों को वैक्सीन लगवाने में मदद
जिला प्रशासन ने रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से मंडी शहर के रघुनाथ के पधर में रहने वाले 12 कुष्ठ रोगियों के साथ दिव्यांगजनों का भी टीकाकरण करवाया. वैक्सीनेशन के लिए मंडी जिला प्रशासन ने जिला रेड क्रॉस के माध्यम से यातायात की व्यवस्था की. रोगियों को दो एंबुलेंस के माध्यम से शहर के बाल स्कूल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर तक लाया गया और टीका लगाने के उपरांत फिर से उनके प्रवास तक छोड़ा गया. मंडी जिला प्रशासन के अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल भी वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद रहे.
लोगों ने जताया मंडी प्रशासन का आभार
जतिन लाल ने कहा कि जो लोग वैक्सीनेशन सेंटरों तक पहुंचने में लाचार हैं, उन्हें मंडी जिला प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंनें आम जनता से भी आग्रह किया है कि वह ऐसे लोगों की सहायता करें जो कि दिव्यांग हैं या फिर चलने फिरने में असमर्थ हैं. इसके अलावा लोग कोरोना काल में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आपदा प्रबंधन के हेल्पलाइन नंबर 1077 पर भी संपर्क कर सकते हैं. इस मौके पर वैक्सीनेशन करवाने के बाद कुष्ठ रोगियों और दिव्यांगजनों ने मंडी जिला प्रशासन की इस सहायता के लिए आभार जताया.
ये भी पढ़ें: नाहन: कोरोना के खिलाफ खुद 'यमराज' ने संभाल मोर्चा! नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को किया जागरूक