मंडी: डाइट प्रशिक्षुओं ने वेस्ट मटीरियल से साड़ी समेत अन्य सजावटी सामान बनाकर कमाल कर दिखाया है. प्रशिक्षुओं द्वारा बनाए सामान को देखकर हर कोई दंग रह गया. प्रशिक्षुओं की मेहनत को जिला परियोजना अधिकारी व प्रिंसीपल डाइट ने खूब सराहा है.
प्रशिक्षुओं के हुनर से वेस्ट मटीरियल से नए सामान तैयार करने की प्रेरणा अन्य लोगों को भी मिलेगी. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में पहली से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके तहत स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियां प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में सदन प्रतियोगिताओं के रूप में करवाई जा रही है.
स्वच्छता पखवाड़े के तहत ही डाइट प्रशिक्षुओं ने कबाड़ से कूड़े के डस्टबिन, चूड़ियां, साड़ी ज्वेलरी, कैरी बैग इत्यादि बनाए हैं. डाइट की छात्रा अंकिता ठाकुर ने कहा कि हम डाइट की छात्राओं ने रद्दी अखबार से साड़ी ज्वेलरी, चूड़ियां और समान रखने के लिए टोकरी भी बनाई है, जिसके लिए उन्हें पैसे भी खर्च नहीं करने पड़े. अंकिता ने खुद की बनाई हुई साड़ी और ज्वेलरी पहन रखी थी.
जिला परियोजना अधिकारी बलबीर भारद्वाज ने सबके कार्य की सराहना की. उन्होंने प्रशिक्षुओं को स्वच्छता को बनाये रखने के लिए कहा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि घरों में पड़े कबाड़ को उधर उधर न फेंके और हो सके तो उन से जरूरत का सामान बनाये.
बता दें कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से जहां प्रशिक्षुओं का हुनर सामने आया. वहीं, समाज को भी एक अच्छा संदेश दिया गया है कि कबाड़ के सामान से बहुत कुछ उपयोगी सामान बनाया जा सकता है, जिसे इस्तेमाल किया जा सकता है.