धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर कांग्रेस ने देश व प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. प्रदेश कांग्रेस सचिव और पूर्व में कांग्रेस प्रत्याशी रहे चंद्रशेखर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता अलग-अलग जगह एक एक दिन का धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही देश, प्रदेश और स्थानीय मुददों पर भी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को संधोल में कांग्रेस ने सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर हमला बोला.
प्रदेश कांग्रेस सचिव चंद्रशेखर ने कहा कि आज मंहगाई चरम सीमा पर पंहुच गई है, लेकिन सरकार झूठे आंकड़ों में जनता को भड़काने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि संधोल में केंद्रीय विद्यालय की कक्षाएं कई सालों से स्कूल में चली हुई है, लेकिन अभी तक केंद्रीय विद्यालय का भवन तक नहीं बन पाया है. इसके कारण बच्चों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
चंद्रशेखर ने कहा कि सिंधपुर से संधोल के लिए बदला गया सेरीकल्चर का कार्यालय कहां गया इसका अभी कोई पता नहीं है. इसके अलावा संधोल में मोक्षधाम बन रहा है. इस पर 40 से 50 लाख खर्चा जा रहा है, लेकिन इस पैसे को भी जलशक्ति विभाग को ट्रांसफर कर दिया है, जिससे लगता है कि यहां भी युनिप्रो कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए यह सब कुछ किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि संधोल में स्टेडियम का काम भी अधर में लटका हुआ है. कोरोना ने जहां कई युवाओं को बेकार बैठा दिया है. वहीं, अब इस मंहगाई ने उनकी कमर तोड़कर रख दी है. उन्होंने कहा कि कृषि बिल लाकर मोदी सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है.
प्रदेश कांग्रेस सचिव ने कहा कि धर्मपुर में बस डिपो को तो सरकार ने कागजों में खोल दिया, लेकिन आज दिन तक यहां न तो स्टाफ और न ही आरएम की नियुक्ति हुई है. नई बसें इस डिपो को नहीं मिली है. साथ ही बिजली के बिल बढ़ाकर आम आदमी पर बोझ डाल दिया है. कांग्रेस इसके खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी.