ETV Bharat / state

करसोग में डीएफओ ऑफिस में कार्यरत चपरासी ने की खुदकुशी

करसोग में डीएफओ ऑफिस में तैनात कर्मचारी ने खुदकुशी कर ली. 47 साल के चपरासी का शव उसके घर से बरामद हुआ है. करसोग पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है. (Suicide in Karsog) (karsog DFO peon Suicide)

डीएफओ ऑफिस में कार्यरत चपरासी ने खुदकुशी की
डीएफओ ऑफिस में कार्यरत चपरासी ने खुदकुशी की
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 8:05 PM IST

करसोग: मंडी जिले के करसोग में एक शख्स ने खुदकुशी कर ली. जिसकी पहचान चरखड़ी गांव के 47 साल के चुन्नी लाल के रूप में हुई है, जो डीएफओ ऑफिस करसोग में कार्यरत था. चुन्नी लाल का शव कमरे से मिला. (Suicide in Karsog) (karsog DFO peon Suicide)

बताया जा रहा है कि चुन्नी लाल पिछले करीब 13 साल से डीएफओ ऑफिस करसोग में चपरासी के पद पर कार्यरत था. चुन्नी लाल अपने 19 साल के बेटे के साथ ही फॉरेस्ट कॉलोनी में रहता था. बेटे के मुताबिक रविवार रात 12 बजे उसके पिता अपने कमरे में सोने चले गए थे. लेकिन सोमवार सुबह काफी देर तक चुन्नी लाल नहीं उठा. इस दौरान बेटे के कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन सुबह 11 बजे तक जब पिता के कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो बेटे ने करसोग पुलिस को इसकी सूचना दी. (DFO employee suicide in karsog)

करसोग पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंची तो कमरे से चुन्नी लाल का शव मिला. पुलिस ने फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि करसोग में डीएफओ ऑफिस में कार्यरत चपरासी ने खुदकुशी की है और शव कमरे से मिला है, फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. (Karsog Suicide Case)

ये भी पढ़ें: रोहड़ू में कॉलेज छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

करसोग: मंडी जिले के करसोग में एक शख्स ने खुदकुशी कर ली. जिसकी पहचान चरखड़ी गांव के 47 साल के चुन्नी लाल के रूप में हुई है, जो डीएफओ ऑफिस करसोग में कार्यरत था. चुन्नी लाल का शव कमरे से मिला. (Suicide in Karsog) (karsog DFO peon Suicide)

बताया जा रहा है कि चुन्नी लाल पिछले करीब 13 साल से डीएफओ ऑफिस करसोग में चपरासी के पद पर कार्यरत था. चुन्नी लाल अपने 19 साल के बेटे के साथ ही फॉरेस्ट कॉलोनी में रहता था. बेटे के मुताबिक रविवार रात 12 बजे उसके पिता अपने कमरे में सोने चले गए थे. लेकिन सोमवार सुबह काफी देर तक चुन्नी लाल नहीं उठा. इस दौरान बेटे के कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन सुबह 11 बजे तक जब पिता के कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो बेटे ने करसोग पुलिस को इसकी सूचना दी. (DFO employee suicide in karsog)

करसोग पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंची तो कमरे से चुन्नी लाल का शव मिला. पुलिस ने फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि करसोग में डीएफओ ऑफिस में कार्यरत चपरासी ने खुदकुशी की है और शव कमरे से मिला है, फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. (Karsog Suicide Case)

ये भी पढ़ें: रोहड़ू में कॉलेज छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.