ETV Bharat / state

डिपो संचालकों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, कहा- बायोमेट्रिक मशीन प्रणाली को किया जाए बंद - Mandi latest news

मंडी में डिपो संचालकों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर मांग उठाई है कि कोरोना काल में अंगूठा लगाकर राशन देने की प्रणाली को बंद किया जाए. समिति के प्रदेश प्रवक्ता संजीव डिसिल्वा ने बताया कि उपभोक्ता बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाने से कतरा रहे हैं. इसको लेकर डिपो संचालकों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भी सौंपा.

Depot operators meet Chief Minister Jairam Thakur  in mandi
फोटो
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 11:04 PM IST

मंडीः डिपो संचालकों ने आज मंडी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगाने वाली प्रणाली को बंद करने की गुहार लगाई है और उन्हें इस बावत पर ज्ञापन भी सौंपा. डिपो संचालकों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से कहा कि कोरोना काल में अंगूठा लगाकर राशन देने की प्रणाली को बंद किया जाए. क्योंकि इस डर से उपभोक्ता राशन लेने नहीं आ रहे और डिपो संचालकों के पास स्टॉक इकट्ठा होता जा रहा है.

पीडीएस डिपो संचालन समिति शहरी इकाई मंडी का यह प्रतिनिधिमंडल पार्षद एवं महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुमन ठाकुर के नेतृत्व में सीएम जयराम ठाकुर से मंडी में मिला. समिति के प्रदेश प्रवक्ता संजीव डिसिल्वा ने बताया कि उपभोक्ता बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाने से कतरा रहे हैं और ऐसे में इस प्रणाली को बंद किया जाना चाहिए.

कोरोना योद्धा का दर्जा देने की उठाई मांग

वहीं, इन्होंने डिपो संचालकों को भी कोरोना योद्धा का दर्जा देने की मांग उठाई है. इसके साथ ही इन्होंने दुकानों का किराया सरकार द्वारा दिए जाने या फिर खाली पड़ी सरकारी जमीन पर अस्थाई शेड बनाकर देने की गुहार भी लगाई है. वारदाना के बैग के पैसे न काटे जाएं, राजस्थान की तर्ज पर डिपो संचालकों का बीमा करने, कमीशन में बढ़ोतरी करने और मृत्यु उपरांत परिवार के आश्रितों की नियुक्ति करने की मांग भी इन्होंने उठाई है.

साथ में इनका कहना है कि कोरोना काल में डिपो संचालकों ने लोगों को घर तक राशन पहुंचाया लेकिन इन्हें सेनिटाइजर और मास्क तक नहीं दिए गए. कार्यों की प्रशंसा तक नहीं की गई, जबकि डिपो संचालक सरकार और विभाग के हर आदेश का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पंजाब, जम्मू और चंडीगढ़ के लिए ऑक्सीजन सप्लाई कर रहा है हिमाचल, प्रदेश में कम खपत

मंडीः डिपो संचालकों ने आज मंडी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगाने वाली प्रणाली को बंद करने की गुहार लगाई है और उन्हें इस बावत पर ज्ञापन भी सौंपा. डिपो संचालकों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से कहा कि कोरोना काल में अंगूठा लगाकर राशन देने की प्रणाली को बंद किया जाए. क्योंकि इस डर से उपभोक्ता राशन लेने नहीं आ रहे और डिपो संचालकों के पास स्टॉक इकट्ठा होता जा रहा है.

पीडीएस डिपो संचालन समिति शहरी इकाई मंडी का यह प्रतिनिधिमंडल पार्षद एवं महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुमन ठाकुर के नेतृत्व में सीएम जयराम ठाकुर से मंडी में मिला. समिति के प्रदेश प्रवक्ता संजीव डिसिल्वा ने बताया कि उपभोक्ता बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाने से कतरा रहे हैं और ऐसे में इस प्रणाली को बंद किया जाना चाहिए.

कोरोना योद्धा का दर्जा देने की उठाई मांग

वहीं, इन्होंने डिपो संचालकों को भी कोरोना योद्धा का दर्जा देने की मांग उठाई है. इसके साथ ही इन्होंने दुकानों का किराया सरकार द्वारा दिए जाने या फिर खाली पड़ी सरकारी जमीन पर अस्थाई शेड बनाकर देने की गुहार भी लगाई है. वारदाना के बैग के पैसे न काटे जाएं, राजस्थान की तर्ज पर डिपो संचालकों का बीमा करने, कमीशन में बढ़ोतरी करने और मृत्यु उपरांत परिवार के आश्रितों की नियुक्ति करने की मांग भी इन्होंने उठाई है.

साथ में इनका कहना है कि कोरोना काल में डिपो संचालकों ने लोगों को घर तक राशन पहुंचाया लेकिन इन्हें सेनिटाइजर और मास्क तक नहीं दिए गए. कार्यों की प्रशंसा तक नहीं की गई, जबकि डिपो संचालक सरकार और विभाग के हर आदेश का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पंजाब, जम्मू और चंडीगढ़ के लिए ऑक्सीजन सप्लाई कर रहा है हिमाचल, प्रदेश में कम खपत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.