मंडी: नगर परिषद का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्षा सुमन ठाकुर की अगुवाई में रविवार को सीएम जयराम ठाकुर से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से नगर परिषद मंडी को नगर निगम का दर्जा देने की मांग उठाई है.
नगर परिषद की मांग का सांसद रामस्वरूप शर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह ने समर्थन किया है. सुमन ठाकुर ने बताया कि बीते कुछ समय से मंडी शहर में जो योजनाएं बनी हैं. वह नगर निगम के लिहाज से बनी हैं और शहर के साथ लगते अधिकतर ग्रामीण चाहते हैं कि मंडी को नगर निगम का दर्जा मिले.
वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी इस विषय पर बोलना जल्दबाजी होगा. नगर निगम बनाने के लिए बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है, जिसमें क्षेत्र की आबादी को ध्याने में रखने के साथ क्षेत्र के अधिकतर लोगों की सहमती देखी जाएगी, जिसके बाद ही सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी.