ETV Bharat / state

सड़कें बनाने में काम आएगा इमारतों का मलबा: ADM श्रवण मांटा - मलबे से बनेंगी सड़कें

एनजीटी के निर्देशों की अनुपालना के लिए बनाई गई जिला स्तरीय समिति की बैठक का गुरुवार को मंडी में आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता एडीेेएम श्रवण मांटा ने की. बैठक के दौरान एडीेेएम श्रवण मांटा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को इमारतों के निर्माण में बची अनुपयोगी सामग्री को सड़क निर्माण कार्य में प्रयोग करने के निर्देश दिए गए हैं.

ADM mandi
ADM mandi
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 9:57 PM IST

मंडी: एडीएम श्रवण मांटा ने गुरुवार को एनजीटी के निर्देशों की अनुपालना के लिए बनाई गई जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक के दौरान एडीएम मांटा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को इमारतों के निर्माण में बची अनुपयोगी सामग्री को सड़क निर्माण कार्य में प्रयोग करने के निर्देश दिए गए हैं.

समिति के सभी सदस्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि संबंधित कार्यक्षेत्रोंमें किसी भी प्रकार का मलबा या ठोस कचरा सड़कों के किनारे न फेंका जाए और खासकर नदी नालों में निष्पादन का तो खास ख्याल रखें.

इसमें लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई का बड़ा दायित्व है, क्योंकि मुख्यतौर पर निर्माण गतिविधियों से इस प्रकार का कचरा ज्यादा उत्पन्न होता है. एडीएम मंडी ने अधिकारियों को जिला में मलबे व कचरे के सही निष्पादन के लिए सड़कों के किनारे हर 10 किलोमीटर पर स्थल चिन्हित करने के निर्देश भी दिए.

साथ ही नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्लास्टिक कचरे को निष्पादन के लिए एसीसी बरमाणा या लोक निर्माण विभाग को सौंपें, जिससे इस कचरे का सदुपयोग किया जा सके. एडीएम श्रवण मांटा ने कहा कि यह समिति हर तीन महीन में बैठक करेगी. अगली बैठक में उपरोक्त निर्देशों के अनुपालना की प्रगति की समीक्षा की जाएगी.

पढ़ें: चीनी सामान के बाद चाइनीज फूड से भी लोगों की तौबा, ग्राहकों ने फास्ट फूड से मोड़ा मुंह

मंडी: एडीएम श्रवण मांटा ने गुरुवार को एनजीटी के निर्देशों की अनुपालना के लिए बनाई गई जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक के दौरान एडीएम मांटा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को इमारतों के निर्माण में बची अनुपयोगी सामग्री को सड़क निर्माण कार्य में प्रयोग करने के निर्देश दिए गए हैं.

समिति के सभी सदस्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि संबंधित कार्यक्षेत्रोंमें किसी भी प्रकार का मलबा या ठोस कचरा सड़कों के किनारे न फेंका जाए और खासकर नदी नालों में निष्पादन का तो खास ख्याल रखें.

इसमें लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई का बड़ा दायित्व है, क्योंकि मुख्यतौर पर निर्माण गतिविधियों से इस प्रकार का कचरा ज्यादा उत्पन्न होता है. एडीएम मंडी ने अधिकारियों को जिला में मलबे व कचरे के सही निष्पादन के लिए सड़कों के किनारे हर 10 किलोमीटर पर स्थल चिन्हित करने के निर्देश भी दिए.

साथ ही नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्लास्टिक कचरे को निष्पादन के लिए एसीसी बरमाणा या लोक निर्माण विभाग को सौंपें, जिससे इस कचरे का सदुपयोग किया जा सके. एडीएम श्रवण मांटा ने कहा कि यह समिति हर तीन महीन में बैठक करेगी. अगली बैठक में उपरोक्त निर्देशों के अनुपालना की प्रगति की समीक्षा की जाएगी.

पढ़ें: चीनी सामान के बाद चाइनीज फूड से भी लोगों की तौबा, ग्राहकों ने फास्ट फूड से मोड़ा मुंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.