करसोग: करसोग उपमंडल में 2 अलग-अलग जगहों पर एक युवती सहित वृद्ध महिला की मौत हो गई. पांगणा उपतहसील की 19 वर्षीय युवती की जहर निगलने से मौत हो गई. वहीं, 64 वर्षीय वृद्ध महिला की पेड़ से गिरने के मौत हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उप तहसील पांगणा की 19 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिस कारण उसकी मौत हो गई. मिली जालकारी के अनुसार मृतक युवती पशुओं को चराने जंगल ले गई थी. जहां पर उसने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया और तबीयत बिगड़ने पर उसने अपनी मां को फोन पर सूचित किया कि वह अब घर नहीं लौटेगी, जिस पर मां अन्य लोगों को अपने साथ ले जाकर युवती को पीएचसी पांगणा लाया. जहां पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं, उपमंडल में एक 64 वर्षीय वृद्ध महिला की पेड़ से गिरने पर मौत हो गई. महिला का नाम सुमिता देवी पत्नी शीशराम गांव तुमन डाकखाना गवालपुर बताया जा रहा है.
डीएसपी ने की मामले की पुष्टि
मामले की पुष्टि डीएसपी गीतांजली ठाकुर ने की है. उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल करसोग में पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है. दोनों की मामलों पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः- मुंबई में हिमाचल के ऑटो वाले 'बाबा'! गरीबी में थ्री व्हीलर बन गया घर, सोशल मीडिया ने बदल दी जिंदगी