ETV Bharat / state

सुंदरनगर: BSL नहर के शीशमहल के पास मिला शव, अभी तक नहीं हो पाई शिनाख्त - सुंदरनगर बीएसएल नहर

सुंदरनगर की बीएसएल नहर स्थित शीशमहल पर मौजूद बीबीएमबी कर्मियों ने एक शव को पानी में देखा जिसके बाद कर्मचारियों द्वारा मामले की सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दी गई.

BSL नहर से शव बरामद
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 6:19 PM IST

मंडी: सुंदरनगर की बीएसएल नहर से शव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार सुबह नहर स्थित शीशमहल पर मौजूद बीबीएमबी कर्मियों ने एक शव को पानी में देखा जिसके बाद कर्मचारियों द्वारा मामले की सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दी गई. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर सुंदरनगर पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद की अगवाई में पहुंची. बीबीएमबी कर्मचारियों और सुंदरनगर पुलिस के जवानों ने शव को जलाशय से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम व शिनाख्त के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया.

BSL नहर से शव बरामद

शव की प्रारंभिक जांच करने पर पुलिस ने बताया कि जलाशय से बरामद शव साल 2018 सितंबर में हुए टैंकर और जीप दुर्घटना में लापता हुए तीन लोगों में से किसी एक के होने का अंदेशा है. पुलिस ने शव को लेकर पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी को भी सूचित कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार शव ने गले में लाल रंग का धागा और पैरों में ऊन की जुराबें पहनी हुई हैं.
deadbody found in bsl canal
BSL नहर से शव बरामद

सुंदरनगर पुलिस थाना के सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद ने बताया कि पुलिस टीम ने बीबीएमबी कर्मचारियों सहित शव को जलाशय से बाहर निकाल दिया है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव को शिनाख्त व पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया गया है. मामले की जानकारी बीएसएल थाना कॉलोनी को भी कर दी गई है.

मंडी: सुंदरनगर की बीएसएल नहर से शव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार सुबह नहर स्थित शीशमहल पर मौजूद बीबीएमबी कर्मियों ने एक शव को पानी में देखा जिसके बाद कर्मचारियों द्वारा मामले की सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दी गई. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर सुंदरनगर पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद की अगवाई में पहुंची. बीबीएमबी कर्मचारियों और सुंदरनगर पुलिस के जवानों ने शव को जलाशय से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम व शिनाख्त के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया.

BSL नहर से शव बरामद

शव की प्रारंभिक जांच करने पर पुलिस ने बताया कि जलाशय से बरामद शव साल 2018 सितंबर में हुए टैंकर और जीप दुर्घटना में लापता हुए तीन लोगों में से किसी एक के होने का अंदेशा है. पुलिस ने शव को लेकर पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी को भी सूचित कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार शव ने गले में लाल रंग का धागा और पैरों में ऊन की जुराबें पहनी हुई हैं.
deadbody found in bsl canal
BSL नहर से शव बरामद

सुंदरनगर पुलिस थाना के सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद ने बताया कि पुलिस टीम ने बीबीएमबी कर्मचारियों सहित शव को जलाशय से बाहर निकाल दिया है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव को शिनाख्त व पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया गया है. मामले की जानकारी बीएसएल थाना कॉलोनी को भी कर दी गई है.
CRIME SUNDERNAGAR BYTE AND SHOTS

On Mon, Mar 25, 2019 at 2:12 PM Nitesh Saini <nitesh.saini@etvbharat.com> wrote:
सुंदरनगर के बीएसएल जलाशय से शव मिलने का सिलसिला लगातार,
बीएसएल जलाशय से शीशमहल के समीप व्यक्ति का शव बरामद,
बीबीएमबी कर्मचारियों और सुंदरनगर पुलिस ने शव को जलाशय से बाहर निकाला कब्जे में लिया,
पोस्टमार्टम व शिनाख्त के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया शव, लेकिन शव की अभी तक नहीं हो पाई शिनाख्त,
सितंबर 2018 में हुए टैंकर व जीप दुर्घटना में लापता हुए तीन लोगों में से किसी एक का शव होने का अंदेशा,
पुलिस के अनुसार शव के गले में लाल रंग का धागा व पैरों में है ऊन की जुराबे,
पुलिस मामला दर्ज कर जाँच में जुटी.


सुंदरनगर (नितेश सैनी)


एकर : सुंदरनगर के बीएसएल जलाशय से शव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है सोमवार सुबह बीएसएल जलाशय पर स्थित शीशमहल पर मौजूद बीबीएमबी कर्मियों ने एक लाश को पानी में तैरते हुए देखा। इसके उपरांत कर्मचारियों द्वारा मामले की सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दी गई। वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर सुंदरनगर पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद की अगवाई में पहुंच गई। बीबीएमबी कर्मचारियों और सुंदरनगर पुलिस के जवानों ने शव को जलाशय से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम व शिनाख्त के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया है। वहीं शव की प्रारंभिक जांच करने पर पुलिस ने बताया कि जलाशय से बरामद शव वर्ष 2018 के सितंबर माह में हुए टैंकर व जीप दुर्घटना में लापता हुए तीन लोगों में से किसी एक के होने का अंदेशा है। पुलिस ने शव को लेकर पुलिस थाना बीएसएल कालौनी को भी सूचित कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार शव ने गले में लाल रंग का धागा व पैरों में ऊन की जुराबें पहनी हुई हैं।

बयान
सुंदरनगर पुलिस थाना के सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद ने बताया की पुलिस को बीएसएल जलाशय पर स्थित शीशमहल के पास एक शव मिलने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने बीबीएमबी कर्मचारियों सहित शव को जलाशय से बाहर निकाल दिया है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को शिनाख्त व पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया गया है। मामले की जानकारी बीएसएल थाना कालौनी को भी कर दी गई है।

बाइट : प्रकाश चंद,सब इंस्पेक्टर पुलिस थाना सुंदरनगर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.