सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश की साइबर क्राइम टीम ने एक साल के बाद 25 लाख से अधिक रुपयों की ऑनलाइन ठगी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को पश्चिम बंगाल और बिहार से गिरफ्तार किया है. पुलिस इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शिमला लाई है.
शिकायतकर्ता ने एक साल पहले बल्ह पुलिस थाना में उसके साथ हुई ठगी की एफआईआर दर्ज करवाई थी. ऑनलाइन ठगी को साइबर क्राइम पुलिस थाना शिमला को जांच के लिए ट्रांसफर किया गया था. पुलिस को अब जाकर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. शिकायतकर्ता भवन कुमार के खाते में 25 लाख 74 हजार 435 रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं.
गौर रहे कि मोबाइल नेट बैंकिंग के माध्यम से शातिरों ने शिकायतकर्ता के दो खातों से 25 लाख रुपये से अधिक राशि उड़ाई थी. बाद में यह बैंक के 20 से 25 खातों में डाल दी गई. पीड़ित को जब सिम बदलने का पता चला तब तक शातिर उनके साथ लाखों की ठगी कर चुके थे.
मामले को लेकर पीड़ित भवन कुमार ने बल्ह पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें प्रदेश साइबर क्राइम पुलिस को जांच के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. वहीं, पीड़ित शख्स के बैंक खाते में पैसों को ट्रांसफर कर दिया है. जिसके बाद भवन कुमार ने प्रदेश साइबर क्राइम के साथ-साथ प्रदेश पुलिस समेत सीएम जयराम ठाकुर का आभार जताया है.
ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बताया प्रधानमंत्री, बाद में मांगी माफी