मंडी : लाॅकडाउन के दौरान मंडी जिला के लिए राहत भरी खबर आई है. मंडी जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर दुकानों को खोलने के निर्देश दे दिए हैं.
रविवार को मंडी में मीडिया से बात करते हुए डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस का जिला में कोई भी नया मामला न आने के कारण लाॅकडाउन में ढील देने का निर्णय लिया गया है.
इसके साथ ही जिला प्रशासन ने कस्बों में मोबाईल रिपेयर, रिचार्ज, बुक्स व स्टेशनरी की दुकानों को भी पूरा सप्ताह खोलने के निर्देश दिए हैं.
जिला मैजिस्टेट ने बताया कि लाॅकडाउन के ढील के समय में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. पहले से जो व्यवस्था चलाई जा रही है, आगामी निर्देशों तक उसका पालन करना जरूरी होगा.
पहले की तरह ही लाॅकडाउन में सुबह की सैर के लिए व दिन में खरिदारी के लिए 10 बजे से दोपहरे 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ वर्जित दुकानें हैं, जिन्हें जिला में कहीं पर भी खोलने की अनुमति नहीं है. उनमें नाई की दुकानें, ब्यूटी पार्लर, सलून, लिकर वेंट्स, रेस्टोरेंट, होटल, कैफे व ईटिंग ज्वाइंटस शामिल हैं. इस प्रकार के किसी भी प्रकार के धंधे को खोलने की बिल्कुल मनाही है.
सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों को छोड़ कर कहीं पर भी किसी प्रकार की अतिरिक्त छूट का प्रावधान नहीं किया गया है. इसके साथ ही उन्होने लोगों से अपील की है कि अब धीरे-धीरे ढील दी जा रही है, लेकिन अब जनता को अपने स्तर पर वायरस के संक्रमण से बचने के लिए काम करने की जरूरत है.
डीसी मंडी ने बताया कि वाहनों की आवाजाही के लिए जो पास की व्यवस्था पहले से हैं वही लागू रहेगी. इसके साथ ही जिला से बाहर व जिला में आने वालों को भी पूरी व्यवस्था के साथ ही अनुमति दी जाएगी.
जो लोग बाहरी राज्यों में हैं उनके लिए सरकार के आगामी आदेशों के बाद ऐसे लोगों को अपने जिला में पहुंचाया जाएगा.
इसके साथ ही डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने जानकारी दी कि अभी तक मंडी जिला में 288 लोगों के कोरोना टेस्ट करवाए जा चुके हैं और फिलहाल ये सभी नेगेटिव पाए गए हैं.
वर्तमान में जिला में कोई भी कोरोना का मरीज नहीं है.। इन्होंने सभी से सरकार के निर्देशों का पालन करने का आहवान भी किया है.
पढ़ेंः SPECIAL: मंडी में लॉकडाउन का करिश्मा, अपने पुराने रूप में लौटा रिवालसर झील का पानी