ETV Bharat / state

सूरजमणि की शहनाई से नलवाड़ मेले का आगाज, पंजाबी गायक दिलप्रीत ढिल्लो ने जीता सभी का दिल

राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या पंजाबी स्टार गायक दिलप्रीत ढिल्लो के धमाकेदार पंजाबी गीतों के नाम रही. दिलप्रीत ढिल्लो ने एक के बाद एक पंजाबी गाने गाकर पंडाल में मौजूद लोगों खूब मनोरंजन किया.

author img

By

Published : Mar 22, 2019, 11:27 PM IST

दिलप्रीत ढिल्लो

मंडी: राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या पंजाबी स्टार गायक दिलप्रीत ढिल्लो के धमाकेदार पंजाबी गीतों के नाम रही. दिलप्रीत ढिल्लो ने एक के बाद एक पंजाबी गाने गाकर पंडाल में मौजूद लोगों खूब मनोरंजन किया. सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि शुभाजित मलिक चौधरी जीएम एनटीपीसी और वरिष्ठ अतिथि चीफ इंजीनियर बीबीएमबी सुंदरनगर गुलाब सिंह नरवाल ने शिरकत की.

dilpreet dhillon
दिलप्रीत ढिल्लो
मुख्यातिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर संध्या की शुरूआत की. इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष व एसडीएम सुंदरनगर अमित कुमार शर्मा ने मुख्यातिथि को शॉल व टोपी और स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. इससे पहले सांस्कृतिक संध्या का आगाज शहनाई वादक सूरजमणि की शहनाई की मधुर धुन के साथ किया गया.
punjabi singer
पंजाबी गायक

कार्यक्रम में टीवी रियलिटी शो सारेगामापा फेम सुनील कुमार और बिलासपुर के वॉयस ऑफ पंजाब गौरव कौंडल ने सांस्कृतिक संध्या में रंग जमाया. नलवाड़ मेला की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में आखिरी प्रस्तुति देने आए गायक दिलप्रीत ढिल्लो ने अपने सुपरहिट गाने पिक्का, तेरे वीच मैं बोलदा, यारां दा ग्रुप, पावें रख लईं गुलाब चाहे मोड़ देईं आदि गाकर पंडाल में मौजूद युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया.

मंडी: राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या पंजाबी स्टार गायक दिलप्रीत ढिल्लो के धमाकेदार पंजाबी गीतों के नाम रही. दिलप्रीत ढिल्लो ने एक के बाद एक पंजाबी गाने गाकर पंडाल में मौजूद लोगों खूब मनोरंजन किया. सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि शुभाजित मलिक चौधरी जीएम एनटीपीसी और वरिष्ठ अतिथि चीफ इंजीनियर बीबीएमबी सुंदरनगर गुलाब सिंह नरवाल ने शिरकत की.

dilpreet dhillon
दिलप्रीत ढिल्लो
मुख्यातिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर संध्या की शुरूआत की. इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष व एसडीएम सुंदरनगर अमित कुमार शर्मा ने मुख्यातिथि को शॉल व टोपी और स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. इससे पहले सांस्कृतिक संध्या का आगाज शहनाई वादक सूरजमणि की शहनाई की मधुर धुन के साथ किया गया.
punjabi singer
पंजाबी गायक

कार्यक्रम में टीवी रियलिटी शो सारेगामापा फेम सुनील कुमार और बिलासपुर के वॉयस ऑफ पंजाब गौरव कौंडल ने सांस्कृतिक संध्या में रंग जमाया. नलवाड़ मेला की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में आखिरी प्रस्तुति देने आए गायक दिलप्रीत ढिल्लो ने अपने सुपरहिट गाने पिक्का, तेरे वीच मैं बोलदा, यारां दा ग्रुप, पावें रख लईं गुलाब चाहे मोड़ देईं आदि गाकर पंडाल में मौजूद युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया.
लोकेशन सुंदरनगर :
स्लग :
राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला की पहली सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी स्टार
दिलप्रीत ढिल्लों ने मचाया धमाल,
दिलप्रीत ढिल्लों ने एक के बाद एक पंजाबी गाने गाकर लोगों खूब किया मनोरंजन,
टीवी रियाल्टी शो सारेगामापा फेम सुनील कुमार और बिलासपुर के वॉयस ऑफ पंजाब गौरव कौंडल ने सांस्कृतिक संध्या में जमाया रंग,
बीबीएमबी के चीफ इंजिनियर गुलाब सिंह नरवाल ने मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत।

सुंदरनगर (नितेश सैनी)

एकर :  राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला-20़19 की प्रथम सांस्कृतिक संध्या पंजाबी स्टार गायक दिलप्रीत ढिल्लों के धमाकेदार पंजाबी गीतों के नाम रही। दिलप्रीत ढिल्लों ने एक के बाद एक पंजाबी गाने गाकर पंडाल में मौजूद लोगों खूब मनोरंजन किया। इससे पहले सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि शुुुभाजित मलिक चौधरी जीएम एनटीपीसी व वशिष्ठ अतिथि चीफ इंजीनियर बीबीएमबी सुुंदरनगर गुुुलाब सिंंह नरवाल ने शिरकत की। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर संध्या की शुरूआत की। इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष व एसडीएम सुंदरनगर डा. अमित कुमार शर्मा ने मुख्यातिथि को शॉल व टोपी और स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इससे पहले सांस्कृतिक संध्या का आगाज शहनाई वादक सूरजमणि की शहनाई की मधुर धुन के साथ किया गया। इसके उपरांत सोनाली ठाकुर,मनदीप सोढ़ी,नगेंद्रपाल,कैलाश हरदयाल, दीक्षा ठाकुर, मनीष अटल, किरण कश्यप, अन्नया सेन, प्रभा ठाकुर यूजिकल ग्रुप करसोग, शिवानी मंडी, विपन सलवानी, सचिन बंसल, अनिल कुमार, अजय कुमार, विवेक मौर्य, जीवन कला मंच कनैड, कर्म सिंह, शिवांगी, नरेश कुमार भारद्वाज और नटराज डांस एकेडमी मंडी ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इसके उपरांत टीवी रियाल्टी शो सारेगामापा फेम सुनील कुमार और बिलासपुर के वॉयस ऑफ पंजाब गौरव कौंडल ने सांस्कृतिक संध्या में रंग जमाया। नलवाड़ मेला की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में आखिरी प्रस्तुति देने आए गायक दिलप्रीत ढिल्लों ने अपने सुपरहिट गाने पिक्का,तेरे वीच मैं बोलदा,सोनया बनाले सरेआम अपनी,खड़ाक हुया तेरी वंग दा,यारां दा ग्रुप,पावें रख लईं गुलाब चाहे मोड़ देईं आदि गाकर पंडाल में मौजूद युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.