मंडी: हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी का धंधा इस कदर फल फूल रहा था कि इस धंधे के जाल में आने से पुलिसकर्मी भी अपने आप को नहीं रोक पाए हैं. क्रिप्टो करेंसी में निवेश करवाकर कम समय में मालामाल करने के हसीन सपने शातिरों ने पुलिस कर्मियों को भी खूब दिखाए हैं. हमीरपुर जिले में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने लोगों से जमकर क्रिप्टो के नाम पर नकद में इन्वेस्टमेंट करवाई है. हमीरपुर जिले के जाहू में तैनात इस महिला पुलिस कर्मी की शिकायत अब साइबर क्राइम थाना मंडी में पहुंची है. शिकायतकर्ता भी हमीरपुर जिले का ही रहने वाला है.
शिकायतकर्ता ने नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि हमीरपुर जिला मुख्यालय पर तैनात एक महिला पुलिस कर्मी से उसका परिचय था. उसने जाहू में तैनात दूसरी महिला पुलिस कर्मी से साल 2021 में मिलवाया और उस महिला कर्मी ने बताया कि क्रिप्टो के नाम पर वो कितनी कमाई कर रही है. उसके पास जो गाड़ी या अन्य सुविधाएं हैं वो क्रिप्टो से ही आई हैं. इसी लालच में मैंने भी 11 लाख की राशि उस महिला के हाथ थमा दी. महिला पुलिस में थी इसलिए भरोसा भी ज्यादा हुआ, जबकि मैं मुख्य सरगनाओं को बिल्कुल भी नहीं जानता. वो कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं. इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं और ना ही उनसे कोई लेना-देना है.
शिकायतकर्ता ने बताया कि मैंने महिला पुलिस कर्मी के पास अपनी गाढ़ी कमाई दी थी. उसने मेरे पैसे क्रिप्टो में होल्ड करवा दिए थे, ताकि ज्यादा लाभ मिले, लेकिन आज दिन तक वापस एक रुपया भी नहीं मिला. अब जब उसको फोन करके पैसे वापस मांग रहा हूं तो वो धमकियां दे रही हैं. उसकी सारी कॉल रिकार्डिंग मैंने अपने पास रखी हैं. समय आने पर सारे खुलासे करूंगा. महिला पुलिस कर्मी ने मेरे जैसे न जाने और कितने लोगों का पैसा इसमें लगाया है.
साइबर क्राइम थाना मंडी एएसपी मनमोहन सिंह ने बताया कि फ्रॉड के इस मामले में निवेशकों की शिकायतें लगातार आ रही हैं. निवेशक व्यक्तिगत तौर पर उनके साथ हुए फ्रॉड की शिकायतें दर्ज कर रहे हैं. जिनमें कुछ पुलिस के लोग भी शातिरों का शिकार हुए हैं. अभी तक 50 से अधिक शिकायतें साइबर थाना में दर्ज हो चुकी है. फ्रॉड के इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. मामला काफी हाई प्रोफाइल है और कोई भी सामने नहीं आना चाहता.