ETV Bharat / state

Himachal Crypto Currency Scam: 'पुलिस वालों ने लोगों से जमकर करवाई है क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट', शातिरों के जाल से Police भी नहीं बच पाई

हिमाचल प्रदेश में पुलिस वालों ने लोगों से क्रिप्टो करेंसी में काफी इन्वेस्टमेंट करवाई है. शातिरों ने पहले पुलिस वालों को झांसे में लिया और फिर उनके रुतबे का फायदा उठाकर अन्य आम लोगों से इन्वेस्टमेंट करवाई गई. पढ़ें पूरी खबर... (Himachal Crypto Currency Scam) (cryptocurrency fraud in himachal) (Himachal Pradesh News in Hindi).

Crypto Currency Scam
सांकेतिक तस्वीर.
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 3:33 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी का धंधा इस कदर फल फूल रहा था कि इस धंधे के जाल में आने से पुलिसकर्मी भी अपने आप को नहीं रोक पाए हैं. क्रिप्टो करेंसी में निवेश करवाकर कम समय में मालामाल करने के हसीन सपने शातिरों ने पुलिस कर्मियों को भी खूब दिखाए हैं. हमीरपुर जिले में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने लोगों से जमकर क्रिप्टो के नाम पर नकद में इन्वेस्टमेंट करवाई है. हमीरपुर जिले के जाहू में तैनात इस महिला पुलिस कर्मी की शिकायत अब साइबर क्राइम थाना मंडी में पहुंची है. शिकायतकर्ता भी हमीरपुर जिले का ही रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- Himachal Crypto Currency Scam: हिमाचल क्रिप्टो करेंसी ठगी मामला, SIT टीम की हिमाचल सहित पंजाब और हरियाणा में 35 ठिकानों पर छापेमारी

शिकायतकर्ता ने नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि हमीरपुर जिला मुख्यालय पर तैनात एक महिला पुलिस कर्मी से उसका परिचय था. उसने जाहू में तैनात दूसरी महिला पुलिस कर्मी से साल 2021 में मिलवाया और उस महिला कर्मी ने बताया कि क्रिप्टो के नाम पर वो कितनी कमाई कर रही है. उसके पास जो गाड़ी या अन्य सुविधाएं हैं वो क्रिप्टो से ही आई हैं. इसी लालच में मैंने भी 11 लाख की राशि उस महिला के हाथ थमा दी. महिला पुलिस में थी इसलिए भरोसा भी ज्यादा हुआ, जबकि मैं मुख्य सरगनाओं को बिल्कुल भी नहीं जानता. वो कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं. इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं और ना ही उनसे कोई लेना-देना है.

ये भी पढ़ें- Mandi Crypto Currency Scam: क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले में मंडी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 18 लोगों के घरों में दी दबिश

शिकायतकर्ता ने बताया कि मैंने महिला पुलिस कर्मी के पास अपनी गाढ़ी कमाई दी थी. उसने मेरे पैसे क्रिप्टो में होल्ड करवा दिए थे, ताकि ज्यादा लाभ मिले, लेकिन आज दिन तक वापस एक रुपया भी नहीं मिला. अब जब उसको फोन करके पैसे वापस मांग रहा हूं तो वो धमकियां दे रही हैं. उसकी सारी कॉल रिकार्डिंग मैंने अपने पास रखी हैं. समय आने पर सारे खुलासे करूंगा. महिला पुलिस कर्मी ने मेरे जैसे न जाने और कितने लोगों का पैसा इसमें लगाया है.

ये भी पढ़ें- Hamirpur Cryptocurrency Scam: हमीरपुर में क्रिप्टो करेंसी के जरिए करोड़ों की ठगी, जानें किन कंपनियों के नाम पर किया फ्रॉड

साइबर क्राइम थाना मंडी एएसपी मनमोहन सिंह ने बताया कि फ्रॉड के इस मामले में निवेशकों की शिकायतें लगातार आ रही हैं. निवेशक व्यक्तिगत तौर पर उनके साथ हुए फ्रॉड की शिकायतें दर्ज कर रहे हैं. जिनमें कुछ पुलिस के लोग भी शातिरों का शिकार हुए हैं. अभी तक 50 से अधिक शिकायतें साइबर थाना में दर्ज हो चुकी है. फ्रॉड के इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. मामला काफी हाई प्रोफाइल है और कोई भी सामने नहीं आना चाहता.

ये भी पढ़ें- Himachal Crypto Currency Scam: क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड की शिकायत करने वाले को ही मिलेगा पैसा, नहीं तो जाएगा सरकार के खाते में- होशियार सिंह

मंडी: हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी का धंधा इस कदर फल फूल रहा था कि इस धंधे के जाल में आने से पुलिसकर्मी भी अपने आप को नहीं रोक पाए हैं. क्रिप्टो करेंसी में निवेश करवाकर कम समय में मालामाल करने के हसीन सपने शातिरों ने पुलिस कर्मियों को भी खूब दिखाए हैं. हमीरपुर जिले में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने लोगों से जमकर क्रिप्टो के नाम पर नकद में इन्वेस्टमेंट करवाई है. हमीरपुर जिले के जाहू में तैनात इस महिला पुलिस कर्मी की शिकायत अब साइबर क्राइम थाना मंडी में पहुंची है. शिकायतकर्ता भी हमीरपुर जिले का ही रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- Himachal Crypto Currency Scam: हिमाचल क्रिप्टो करेंसी ठगी मामला, SIT टीम की हिमाचल सहित पंजाब और हरियाणा में 35 ठिकानों पर छापेमारी

शिकायतकर्ता ने नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि हमीरपुर जिला मुख्यालय पर तैनात एक महिला पुलिस कर्मी से उसका परिचय था. उसने जाहू में तैनात दूसरी महिला पुलिस कर्मी से साल 2021 में मिलवाया और उस महिला कर्मी ने बताया कि क्रिप्टो के नाम पर वो कितनी कमाई कर रही है. उसके पास जो गाड़ी या अन्य सुविधाएं हैं वो क्रिप्टो से ही आई हैं. इसी लालच में मैंने भी 11 लाख की राशि उस महिला के हाथ थमा दी. महिला पुलिस में थी इसलिए भरोसा भी ज्यादा हुआ, जबकि मैं मुख्य सरगनाओं को बिल्कुल भी नहीं जानता. वो कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं. इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं और ना ही उनसे कोई लेना-देना है.

ये भी पढ़ें- Mandi Crypto Currency Scam: क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले में मंडी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 18 लोगों के घरों में दी दबिश

शिकायतकर्ता ने बताया कि मैंने महिला पुलिस कर्मी के पास अपनी गाढ़ी कमाई दी थी. उसने मेरे पैसे क्रिप्टो में होल्ड करवा दिए थे, ताकि ज्यादा लाभ मिले, लेकिन आज दिन तक वापस एक रुपया भी नहीं मिला. अब जब उसको फोन करके पैसे वापस मांग रहा हूं तो वो धमकियां दे रही हैं. उसकी सारी कॉल रिकार्डिंग मैंने अपने पास रखी हैं. समय आने पर सारे खुलासे करूंगा. महिला पुलिस कर्मी ने मेरे जैसे न जाने और कितने लोगों का पैसा इसमें लगाया है.

ये भी पढ़ें- Hamirpur Cryptocurrency Scam: हमीरपुर में क्रिप्टो करेंसी के जरिए करोड़ों की ठगी, जानें किन कंपनियों के नाम पर किया फ्रॉड

साइबर क्राइम थाना मंडी एएसपी मनमोहन सिंह ने बताया कि फ्रॉड के इस मामले में निवेशकों की शिकायतें लगातार आ रही हैं. निवेशक व्यक्तिगत तौर पर उनके साथ हुए फ्रॉड की शिकायतें दर्ज कर रहे हैं. जिनमें कुछ पुलिस के लोग भी शातिरों का शिकार हुए हैं. अभी तक 50 से अधिक शिकायतें साइबर थाना में दर्ज हो चुकी है. फ्रॉड के इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. मामला काफी हाई प्रोफाइल है और कोई भी सामने नहीं आना चाहता.

ये भी पढ़ें- Himachal Crypto Currency Scam: क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड की शिकायत करने वाले को ही मिलेगा पैसा, नहीं तो जाएगा सरकार के खाते में- होशियार सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.