सरकाघाट/मंडी: नागरिक अस्पताल सरकाघाट में मंगलवार को कोरोना वैक्सीन लगवाने और कोरोना की टेस्टिंग करवाने के लिए उमड़ी भीड़ ने सबको हैरान कर दिया. सुबह से ही अस्पताल के काउंटरों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. लोग दूर-दूर की पंचायतों से यहां पर पहुंचे थे, लेकिन देखा गया कि लोग वैक्सीन लगवाने के लिए और पंजीकरण करवाने के लिए लोग इतने उतावले देखे गए कि सामाजिक दूरी का ख्याल भी नहीं रखा.
लोगों को काउंटर पर एक दूसरे से सटे हुए कोरोना के खतरे को निमंत्रण देते देखा गया. उधर, प्रबंधन की मानें तो लोगों को बार-बार उचित दूरी पर खड़े रहने के लिए कहा गया, मगर लोग नहीं मान रहे थे. प्रबंधन के द्वारा बार-बार आग्रह के बावजूद लोग दोबारा कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दिए.
![Sarkaghat latest news, सरकाघाट लेटेस्ट न्यूज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11555603_982_11555603_1619517538812.png)
'लोग मास्क सिर्फ चालान से बचने के लिए लगाते हैं'
ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर लोग अगर कोरोना वायरस से डरते हैं तो बचाव के लिए जारी नियमों का पालन क्यों नहीं करना चाहते. देखा जा रहा है कि लोग मास्क बस चेहरों पर लटकाने और चालान से बचने के लिए लगाते हैं. इस तरह से लोगों की लापरवाही पूरे क्षेत्र के लिए बड़ा खतरा बन रही है.
कोरोना नियमों का पालन करें
इस बारे में एसएमओ पीएल वर्मा का कहना है कि लोगों को बार-बार समझाने और उचित दूरी पर खड़ा करने के बाद भी फिर लोग उसी तरह से इकट्ठे हो जाते हैं. इससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा काफी ज्यादा होता है. ऐसे में वे लोगों से अपील करते हैं कि कोरोना नियमों का पालन करें और खुद भी सुरक्षित रहें और औरों को भी सुरक्षित बनाएं.
ये भी पढ़ें- बिना कोविड पास के न तो बाहर जा पाएंगे और ना ही हिमाचल के अंदर आ पाएंगे, बॉर्डर पर होगी सख्ती