ETV Bharat / state

Mandi News: सुकेत रियासत कालीन महामाया मंदिर पर मंडराए खतरे के बादल, नगर परिषद की टीम ने मंदिर का किया दौरा - cracks in mahamaya temple mandi

हिमाचल प्रदेश में बीते कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से सुकेत रियासत कालीन महामाया मंदिर के दाहिने भाग में दरारें आई हैं. जिससे मंदिर के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. वहीं, मंदिर में आई दरारों को देखते हुए नगर परिषद की टीम ने महामाया मंदिर परिसर का दौरा किया. पढ़ें पूरी खबर... (cracks in mahamaya temple mandi )

cracks in mahamaya temple mandi
सुकेत रियासत कालीन महामाया मंदिर में आई दरारें
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 27, 2023, 4:23 PM IST

सुकेत रियासत कालीन महामाया मंदिर पर मंडराए खतरे के बादल

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के चलते सुकेत रियासत के ऐतिहासिक महामाया मंदिर के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. दरअसल, बीते कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से मंदिर के दाहिनी ओर के भाग में गहरी दरारें पड़ गई हैं. बताया जै रहा है कि यदि आने वाले दिनों में मौसम की मार इसी तरह रहती है तो मंदिर का एक और भवन के साथ मंदिर परिसर के गिरने का खतरा बना सकता है. फिलहाल मंदिर प्रशासन द्वारा राजा हरि सेन के निर्देशानुसार दरारों वाले स्थल और डंगे को तिरपाल लगाकर ढका गया है. इसके साथ ही मंदिर के इन कार्यों को देखने वाले ठेकेदार को दरारों को भरने के लिए कहा गया है. इसी को लेकर मंदिर में आई दरारों से उत्पन्न खतरे को देखते हुए नगर परिषद की टीम ने महामाया मंदिर परिसर का दौरा किया.

दरअसल, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने वार्ड पार्षद कल्पना वर्मा को भूस्खलन की रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र नगर परिषद में देने को कहा है, ताकि समय रहते भवन के नींव में आई दरारों को भरने का कार्य कर संभावित खतरे को कम करने की दिशा में कार्य किया जा सके. मंदिर के पूर्व पुजारी अचार्य रोशन शर्मा ने कहा कि सुकेत रियासत के ऐतिहासिक महामाया मंदिर के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उन्होंने कहा की इस रियासत कालीन मंदिर को बचाने के लिए प्रशासन और स्थानीय लोगों को आगे आना चाहिए.

निरीक्षण के लिए बुलाया जाएगा आईआईटी मंडी की टीम: वार्ड पार्षद कल्पना वर्मा ने कहां की क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण मंदिर के दाहिनी ओर के भाग में गहरी दरारें पड़ गई है. उन्होंने कहा की जल्द ही आईआईटी मंडी की टीम को यहां पर निरीक्षण करने के लिए बुलाया जाएगा और जल्द उचित कदम उठाए जाएंगे. वहीं, नगर परिषद सुंदरनगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा कि मंदिर के एक भाग में आई दरारों को भरने के लिए वार्ड पार्षद को शीघ्र रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. लोगों के आस्था का केंद्र महामाया मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक प्रबंध किए जाएंगे.

1932 में सुकेत रियासत के राजा लक्ष्मण सेन ने करवाया था मंदिर का निर्माण: बता दें की 1932 में सुकेत रियासत के राजा लक्ष्मण सेन द्वारा मंदिर का निर्माण करवाया गया था. बताया जाता है कि विवाह के कई वर्षों तक राजा लक्ष्मण सेन के संतान नहीं थे. एक दिन सपने में महामाया देवी ने दर्शन देकर पूजा में आई अनियमितताओं का हवाला देकर फिर से पूजा प्रारंभ करने को कहा था. राजा ने अपने महल के पास देहरी में महामाया मंदिर का आधुनिक स्वरूप में प्राचीन शिखर शैली का मंदिर बनवाया था. जिसके बाद उन्हें पुत्र रत्न के रूप में राजा ललित सेन की प्राप्ति हुई थी. राजा लक्ष्मण सेन को कुल पांच पुत्रों और दो पुत्रियों की प्राप्ति हुई थी. यहां पर दुर्गा, शिव गौरा, गुरूग्रंथ साहिब कक्ष भी है. वहीं, स्थापित मंदिर में महिषासुरमर्दिनी दुर्गा भगवती, शिव गौरा, अखंड ज्योति कक्ष के साथ दूसरे भाग में महामाया का शयन कक्ष में देवी शैय्या, मां लक्ष्मी के साथ गुरूग्रंथ साहिब का कक्ष भी है. मुख्य द्वार के पास केसरी नंदन हनुमान जी का मंदिर है. बता दें, राज्य स्तरीय देवता और नलवाड़ मेले का समापन माता महामाया की पूजा अर्चना से होता है.

ये भी पढ़ें: Mandi Rain: जयराम ठाकुर की सुखविंदर सरकार को नसीहत, कहा- 9 से 5 नहीं, युद्धस्तर पर हो रिस्टोरेशन कार्य

सुकेत रियासत कालीन महामाया मंदिर पर मंडराए खतरे के बादल

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के चलते सुकेत रियासत के ऐतिहासिक महामाया मंदिर के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. दरअसल, बीते कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से मंदिर के दाहिनी ओर के भाग में गहरी दरारें पड़ गई हैं. बताया जै रहा है कि यदि आने वाले दिनों में मौसम की मार इसी तरह रहती है तो मंदिर का एक और भवन के साथ मंदिर परिसर के गिरने का खतरा बना सकता है. फिलहाल मंदिर प्रशासन द्वारा राजा हरि सेन के निर्देशानुसार दरारों वाले स्थल और डंगे को तिरपाल लगाकर ढका गया है. इसके साथ ही मंदिर के इन कार्यों को देखने वाले ठेकेदार को दरारों को भरने के लिए कहा गया है. इसी को लेकर मंदिर में आई दरारों से उत्पन्न खतरे को देखते हुए नगर परिषद की टीम ने महामाया मंदिर परिसर का दौरा किया.

दरअसल, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने वार्ड पार्षद कल्पना वर्मा को भूस्खलन की रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र नगर परिषद में देने को कहा है, ताकि समय रहते भवन के नींव में आई दरारों को भरने का कार्य कर संभावित खतरे को कम करने की दिशा में कार्य किया जा सके. मंदिर के पूर्व पुजारी अचार्य रोशन शर्मा ने कहा कि सुकेत रियासत के ऐतिहासिक महामाया मंदिर के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उन्होंने कहा की इस रियासत कालीन मंदिर को बचाने के लिए प्रशासन और स्थानीय लोगों को आगे आना चाहिए.

निरीक्षण के लिए बुलाया जाएगा आईआईटी मंडी की टीम: वार्ड पार्षद कल्पना वर्मा ने कहां की क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण मंदिर के दाहिनी ओर के भाग में गहरी दरारें पड़ गई है. उन्होंने कहा की जल्द ही आईआईटी मंडी की टीम को यहां पर निरीक्षण करने के लिए बुलाया जाएगा और जल्द उचित कदम उठाए जाएंगे. वहीं, नगर परिषद सुंदरनगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा कि मंदिर के एक भाग में आई दरारों को भरने के लिए वार्ड पार्षद को शीघ्र रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. लोगों के आस्था का केंद्र महामाया मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक प्रबंध किए जाएंगे.

1932 में सुकेत रियासत के राजा लक्ष्मण सेन ने करवाया था मंदिर का निर्माण: बता दें की 1932 में सुकेत रियासत के राजा लक्ष्मण सेन द्वारा मंदिर का निर्माण करवाया गया था. बताया जाता है कि विवाह के कई वर्षों तक राजा लक्ष्मण सेन के संतान नहीं थे. एक दिन सपने में महामाया देवी ने दर्शन देकर पूजा में आई अनियमितताओं का हवाला देकर फिर से पूजा प्रारंभ करने को कहा था. राजा ने अपने महल के पास देहरी में महामाया मंदिर का आधुनिक स्वरूप में प्राचीन शिखर शैली का मंदिर बनवाया था. जिसके बाद उन्हें पुत्र रत्न के रूप में राजा ललित सेन की प्राप्ति हुई थी. राजा लक्ष्मण सेन को कुल पांच पुत्रों और दो पुत्रियों की प्राप्ति हुई थी. यहां पर दुर्गा, शिव गौरा, गुरूग्रंथ साहिब कक्ष भी है. वहीं, स्थापित मंदिर में महिषासुरमर्दिनी दुर्गा भगवती, शिव गौरा, अखंड ज्योति कक्ष के साथ दूसरे भाग में महामाया का शयन कक्ष में देवी शैय्या, मां लक्ष्मी के साथ गुरूग्रंथ साहिब का कक्ष भी है. मुख्य द्वार के पास केसरी नंदन हनुमान जी का मंदिर है. बता दें, राज्य स्तरीय देवता और नलवाड़ मेले का समापन माता महामाया की पूजा अर्चना से होता है.

ये भी पढ़ें: Mandi Rain: जयराम ठाकुर की सुखविंदर सरकार को नसीहत, कहा- 9 से 5 नहीं, युद्धस्तर पर हो रिस्टोरेशन कार्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.