ETV Bharat / state

जिला मंडी में 10 मतगणना केंद्र स्थापित, 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना - मंडी जिले में मतगणना केंद्र

प्रदेश में 8 दिसंबर को हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 12 नवंबर को हुई वोटिंग के लिए मतगणना की जाएगी. जो सुबह 8 बजे से शुरू होगी. वहीं, जिला मंडी में 10 मतगणना केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं. (Counting centers in Mandi District) (Mandi District election result 2022) (Himachal Assembly election 2022)

Counting centers in Mandi District
जिला मंडी में 10 मतगणना केंद्र स्थापित
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 12:56 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 6:53 PM IST

मंडी: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना 8 दिसंबर को जिला के सभी उपमंडल मुख्यालयों में की जाएगी. जिसके लिए जिला मंडी में 10 मतगणना केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं. 26-करसोग के 110 बूथों की मतगणना राजकीय महाविधालय करसोग के परीक्षा भवन में की जाएगी, जिसके लिए 12 टेबल स्थापित किए गए हैं. 27- सुंदरनगर के 113 बूथों की मतगणना राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर में, जिसके लिए 14 टेबल स्थापित किए गए हैं, 28-नाचन के 126 बूथों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय बासा के बहुउद्देशीय सभागार में की जायेगी, जिसके लिए 12 टेबल स्थापित किए गए हैं. (Himachal Assembly election 2022) (Mandi Assembly election 2022)

सराज के 145 बूथों की मतगणन थुनाग स्कूल में- 29-सराज के 145 बूथों की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग में होगी, जिसके लिए 10 टेबल स्थापित किए गए हैं. 30-द्रंग के 132 बूथों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय नारला में होगी, जिसके लिए 8 टेबल स्थापित किए गए हैं. 31-जोगिन्दरनगर के 131 बूथों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय जोगिंदरनगर में होगी, जिसके लिए 10 टेबल स्थापित किए गए हैं. (Counting centers in Mandi District)

32-धर्मपुर के 107 बूथों की मतगणना- 32-धर्मपुर के 107 बूथों की मतगणना डॉ. राधाकृष्णन राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में होगी, जिसके लिए 8 टेबल स्थापित किए गए हैं. 33- मंडी के 111 बूथों की राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडी की जाएगी, जिसके लिए 14 टेबल स्थापित किए गए हैं. 34-बल्ह के 105 बूथों की मतगणना लघु सचिवालय नेरचौक में होगी, जिसके लिए 14 टेबल स्थापित किए गए हैं. जबकि 35-सरकाघाट के 110 बूथों की मतगणना राजकीय महाविधालय सरकाघाट में की जाएगी, जिसके लिए 8 टेबल स्थापित किए गए हैं. (Mandi Assembly seat) (Mandi election result 2022)

मंडी जिले में बनाए गए थे 1190 मतदान केंद्र- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि जिले में कुल 1190 मतदान केंद्र में प्रयोग सभी ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा में रखा गया है. इन मशीनों की कड़ी सुरक्षा जिला पुलिस, आर्म्ड पुलिस और केंद्रीय आर्म्ड पुलिस द्वारा की जा रही है, जिसमें लगभग 1200 जवान अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पहले घेरे में जिला पुलिस, दूसरे में आर्म्ड पुलिस और तीसरे घेरे में केंद्रीय आर्म्ड पुलिस अपनी सेवांएं दे रहे हैं. (1190 polling stations in Mandi district)

उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम परिसर के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिले में मतगणना के लिए रिहर्सल की तिथि निर्धारित कर दी गयी हैं. मतगणना का पहली रिहर्सल 2 व 3 दिसंबर को संपन्न हुई है, जबकि दूसरी रिहर्सल 7 दिसंबर को होगी. मतगणना 8 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी. (10 counting centers in Mandi District)

मंडी में कुल 75.31 प्रतिशत हुआ मतदान- गौरतलब है कि जिला मंडी में कुल 67 प्रत्याशी विधान सभाचुनाव 2022 में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इस बार जिला मंडी में कुल 75.31 प्रतिशत मतदान हुआ. जिले में ईवीएम के माध्यम से कुल 638971 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 330686 महिलाएं और 308283 पुरुष सम्मिलित हैं. जिला मंडी में सबसे अधिक मतदान 29-सराज में 82.10 प्रतिशत और सब से कम 35-सरकाघाट 68.06 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है. (Voting in Mandi District)

ये भी पढ़ें: करसोग में नया चेहरा बनेगा इस बार विधायक, ये नेता 2-बार लगातार जीत चुके चुनाव

मंडी: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना 8 दिसंबर को जिला के सभी उपमंडल मुख्यालयों में की जाएगी. जिसके लिए जिला मंडी में 10 मतगणना केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं. 26-करसोग के 110 बूथों की मतगणना राजकीय महाविधालय करसोग के परीक्षा भवन में की जाएगी, जिसके लिए 12 टेबल स्थापित किए गए हैं. 27- सुंदरनगर के 113 बूथों की मतगणना राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर में, जिसके लिए 14 टेबल स्थापित किए गए हैं, 28-नाचन के 126 बूथों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय बासा के बहुउद्देशीय सभागार में की जायेगी, जिसके लिए 12 टेबल स्थापित किए गए हैं. (Himachal Assembly election 2022) (Mandi Assembly election 2022)

सराज के 145 बूथों की मतगणन थुनाग स्कूल में- 29-सराज के 145 बूथों की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग में होगी, जिसके लिए 10 टेबल स्थापित किए गए हैं. 30-द्रंग के 132 बूथों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय नारला में होगी, जिसके लिए 8 टेबल स्थापित किए गए हैं. 31-जोगिन्दरनगर के 131 बूथों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय जोगिंदरनगर में होगी, जिसके लिए 10 टेबल स्थापित किए गए हैं. (Counting centers in Mandi District)

32-धर्मपुर के 107 बूथों की मतगणना- 32-धर्मपुर के 107 बूथों की मतगणना डॉ. राधाकृष्णन राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में होगी, जिसके लिए 8 टेबल स्थापित किए गए हैं. 33- मंडी के 111 बूथों की राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडी की जाएगी, जिसके लिए 14 टेबल स्थापित किए गए हैं. 34-बल्ह के 105 बूथों की मतगणना लघु सचिवालय नेरचौक में होगी, जिसके लिए 14 टेबल स्थापित किए गए हैं. जबकि 35-सरकाघाट के 110 बूथों की मतगणना राजकीय महाविधालय सरकाघाट में की जाएगी, जिसके लिए 8 टेबल स्थापित किए गए हैं. (Mandi Assembly seat) (Mandi election result 2022)

मंडी जिले में बनाए गए थे 1190 मतदान केंद्र- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि जिले में कुल 1190 मतदान केंद्र में प्रयोग सभी ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा में रखा गया है. इन मशीनों की कड़ी सुरक्षा जिला पुलिस, आर्म्ड पुलिस और केंद्रीय आर्म्ड पुलिस द्वारा की जा रही है, जिसमें लगभग 1200 जवान अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पहले घेरे में जिला पुलिस, दूसरे में आर्म्ड पुलिस और तीसरे घेरे में केंद्रीय आर्म्ड पुलिस अपनी सेवांएं दे रहे हैं. (1190 polling stations in Mandi district)

उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम परिसर के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिले में मतगणना के लिए रिहर्सल की तिथि निर्धारित कर दी गयी हैं. मतगणना का पहली रिहर्सल 2 व 3 दिसंबर को संपन्न हुई है, जबकि दूसरी रिहर्सल 7 दिसंबर को होगी. मतगणना 8 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी. (10 counting centers in Mandi District)

मंडी में कुल 75.31 प्रतिशत हुआ मतदान- गौरतलब है कि जिला मंडी में कुल 67 प्रत्याशी विधान सभाचुनाव 2022 में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इस बार जिला मंडी में कुल 75.31 प्रतिशत मतदान हुआ. जिले में ईवीएम के माध्यम से कुल 638971 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 330686 महिलाएं और 308283 पुरुष सम्मिलित हैं. जिला मंडी में सबसे अधिक मतदान 29-सराज में 82.10 प्रतिशत और सब से कम 35-सरकाघाट 68.06 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है. (Voting in Mandi District)

ये भी पढ़ें: करसोग में नया चेहरा बनेगा इस बार विधायक, ये नेता 2-बार लगातार जीत चुके चुनाव

Last Updated : Dec 5, 2022, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.