सरकाघाट: कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए भारत सरकार ने टीकाकरण आभियान शुरू कर किया है. सरकार वैक्सिनेशन अभियान में लोगों से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील भी कर रही है, ताकि इस महामारी से बचा जा सकें.
सरकाघाट के गाहर और समसौह पंचायतों में भी वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. पीएचसी चंदैश में डॉक्टरों ने लोगों का टीकारण किया. पंचायत प्रधान सुशीला देवी ने कहा कि इस टीकाकरण अभियान में लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और इस अभियान को सफल बनाया. इसके लिए वह लोगों का धन्यवाद करती हैं.
तीन वार्डों में टीकाकरण बाकी
दरअसल पीएचसी चंदैश में टीकाकरण शुरू ना होने पर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रोष प्रकट किया था. जिसके बाद अब पीएचसी में वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. अभी तक पंचायत के केवल दो वार्डों गाहर और चंदैश में ही टीकाकरण हुआ है. अभी तीन वार्डों बड़ा समाहल, छोटा समाहल और पट्टा वार्ड बाकी हैं. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से अन्य वार्डों में भी जल्द टीकाकरण करने की मांग की है.
टीकाकरण सबके लिए बहुत जरूरी
वहीं, डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगवाना सबके लिए बहुत जरूरी है. इससे बीमारियों से लड़ने की अधिक क्षमता मिलेगी और लोग रोग मुक्त रहेंगे. बता दें कि लगभग 3 महीने बीत जाने के बाद पीएचसी चंदैश में वैक्सीनेशन शुरू हुई है.
वैक्सीनेशन ना होने पर लोगों ने जताया था विरोध
पीएचसी चंदैश में लंबे समय से वैक्सीनेशन नहीं हो रही थी. इसके चलते लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा था. पीएचसी चंदैश में वैक्सीनेशन ना होने पर लोगों ने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया था. इसके साथ ही सड़कों पर उतरने की चेतावनी भी जारी की थी.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 18 प्लस 31 लाख लोगों का 1 मई से होगा टीकाकरण, जानें कितनी तैयार है जयराम सरकार