सुंदरनगर: कोरोना महामारी को रोकने के लिए हिम सुरक्षा अभियान के तहत मंडी जिला की पंचायतों में लगाए जा रहे विशेष सैंपल एकत्रण शिविरों के लिए जिला प्रसाशन ने दिसंबर का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जिले के सभी 11 स्वास्थ्य खंडों के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने लोगों से कोरोना जांच करवाने का आग्रह किया है.
पंचायत स्तर पर लगाए जा रहे कैंप
सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि हिम सुरक्षा अभियान के तहत पंचायत स्तर पर सैंपल एकत्रण कैंप लगाने के लिए शेड्यूल बनाया गया है. जिले की हर पंचायत को चरणबद्ध तरीके से कवर किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सुंदरनगर चिकित्सा खंड में 16 दिसंबर को पंचायत कांगू, सलापड़, सोहर व नालग, 17 को देहबी, जांबला, घाघंणू व चाय का डोहर, 18 को कपाही, कलौहड़, बोबर व भनवार, 19 को खिलड़ा, जुगाहण, मलोह व डोलधार, 20 को चुरढ़, चमुखा, सलापड़ कॉलोनी, खुराहल और 21 को जड़ोल, सलवाणा, सेरी कोठी व जरल में सैंपल लिए जाएंगे.
लोगों से टेस्ट करवाने का आग्रह
सीएमओ ने आम जनता से आग्रह किया है कि कोरोना सैंपल करवाने के लिए बढ़-चढ़कर भाग लें, जिससे समय रहते बीमारी को पकड़ा जा सके और उसका इलाज किया जा सके. आपको बता दें कि बीते रविवार को मंडी जिला प्रशासन की ओर से जिला में कोरोना सैंपल नहीं देने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की नोटिफिकेशन जारी की गई है. इसी के तहत अगर जो लोग सैंपल नहीं देता उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई पुलिस की ओर की जाएगी.
पढ़ें: मंडी में पंचायत प्रधानों के पदों का आरक्षण रोस्टर जारी, 281 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित