मंडी: जोगिंद्रनगर उपमंडल के कोरोना पॉजिटिव मरीज को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती करवाया गया है. सोमवार रात करीब ढाई बजे मरीज को एम्बुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती करवाया गया, जहां मरीज का इलाज शुरू हो गया है.
मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. रजनीश पठानिया ने बताया कि मरीज को रात को उपचार के लिए लाया गया है. फिलहाल मरीज की हालत पूरी तरह से स्थिर है. मरीज को बेहतर उपचार दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक को सरकार ने कोविड-19 अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया है और यहां पर उपचार से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं.
कॉलेज के एमएस डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी चार कोरोना संक्रमित मरीजों का यहां पर उपचार किया जा चुका है और चारों को पूरी तरह से स्वस्थ करके घर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि जोगिंद्रनगर से लाए गए मरीज में कोई ज्यादा कॉम्प्लिकेशन नजर नहीं आ रही.
उम्मीद जताई जा रही है कि मरीज जल्द ही इलाज के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएगा. फिलहाल अभी तक कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं बनी है. मौजूदा दवाइयों से ही मरीज का उपचार किया जा रहा है.
बता दें कि सोमवार को मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला सामने आया था. ये व्यक्ति हाल ही में दिल्ली से अपने घर वापस लौटा था. फिलहाल मरीज को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.