धर्मपुर/मंडी:जिला के सरकाघाट में चंडीगढ़ से लौटा 39 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना संक्रमित ये व्यक्ति हृदय रोगी है और हाल ही में अपने भाई के साथ चंडीगढ़ से इलाज करवाकर लौटा है. संक्रमित का भाई धर्मपुर उपमंडल की एक पंचायत का उपप्रधान है. कोरोना पॉजिटिव और उपप्रधान के संपर्क में करीब 50 से अधिक लोग आए हैं. उपप्रधान ने मंगलवार को पंचायत में कामकाज भी निपटाएं हैं और राशन डिपो पर भी लोगों से मुलाकात की थी.
उधर, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोरोना संक्रमित को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति सोमवार को खांसी बुखार होने पर सरकाघाट अस्पताल में फ्लू ओपीडी में चेकअप करवाने गया था, जहां एहतिहातन उसका सैंपल लिया गया था. नेरचौक मेडिकल कॉलेज में जांच में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
वर्तमान में यह व्यक्ति सरकाघाट में रहता है, लेकिन मूलतः धर्मपुर क्षेत्र का है. सीएमओ मंडी डॉक्टर जीवानंद चौहान ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि व्यक्ति की कांटेक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है.
बता दें कि मंडी जिला में अब तक कोरोना संक्रमण के 23 मामले सामने आ चुके है. इनमें से 18 लोग स्वस्थ्य होकर घर भेजे जा चुके है, जबकि जिला में केवल तीन ही कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस हैं. जिला में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.
एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने बताया कि उपप्रधान सहित सभी लोगों को होम क्वारंटाइन करने के लिए कह दिया है और बुधवार को उपप्रधान का सैंपल लेकर टेस्ट को भेजा जाएगा