सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश सहित मंडी जिला में कोरोना वायरस को लेकर जारी कर्फ्यू के दौरान सुंदरनगर की ग्राम पंचायत महादेव के घांघल में स्थानीय लोगों और एक पोल्ट्री फार्म मालिक के बीच उपजे विवाद से माहौल गर्मा गया है.
बताया जा रहा है कि पोल्ट्री फार्म किसी स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने लीज पर दिया था. इस वजह से मौके पर हालात इतने खराब हो गए कि पंचायत प्रधान ने बीएसएल कालोनी थाना पुलिस को सूचना दे दी. लगभग एक घंटे से ऊपर चले इस हाईवोल्टेज ड्रामा के दौरान त्वरित कार्रवाई अमल में लाते हुए पुलिस टीम ने एएसआई महेंद्र सिंह राणा की अगुवाई में मौके पर आकर पोल्ट्री फार्म मालिक से पंजाब से चूजे लाने को लेकर परमिशन मांगी.
इसके बाद पोल्ट्री फार्म मालिक ने आनन फानन में पंजाब से अपने फोन पर परमिशन मंगवा कर विवाद को खत्म किया. रिहायशी इलाके में पोल्ट्री फार्म के कारण प्रदूषित हो रहे वातावरण और कर्फ्यू के दौरान युवकों के आने और जाने को लेकर शिकायत पर पोल्ट्री फार्म मालिक द्वारा 10 दिनों में शिफ्ट करने का भी आश्वासन दिया गया है.
ये भी पढ़ें: बिना परमिट व परमिशन के ऊना से ज्वालाजी पहुंचा दंपति, मामला दर्ज
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच देवभूमि में कोई नहीं रहेगा भूखा: सीएम जयराम