मंडी: लड़भड़ोल क्षेत्र में कर्फ्यू के दौरान एक बुजुर्ग महिला के दाह संस्कार में कुछ लोगों पर रुकावट डालने का आरोप है. बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे लोगों को शमशान घाट ताला लटका मिला. इसके बाद अंतिम संस्कार में पहुंचे लोगों ने जातीय भेदभाव का आरोप लगाते हुए शव को गेट के पास रखकर रोष व्यक्त किया. लोगों ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया.
माहौल बिगड़ता देख सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने हालात पर काबू पाया और लोगों को समझाया. करीब दो घंटे की गहमागहमी के बाद विवाद शांत होने पर ही पुलिस के कड़े पहरे में अंतिम संस्कार हुआ.
बता दें कि शुक्रवार को लड़भड़ोल में करीब अस्सी साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. इसके बाद मृतक बुजुर्ग महिला के परिजन ग्रामीणों के साथ शमशान घाट पर पहुंचे, लेकिन मंदिर के प्रवेश द्वार पर ताला लटका हुआ मिला. लोगों ने शमशान घाट के साथ लगते मंदिर के पुजारी को फोन किया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. इसके बाद दाह संस्कार करने पह़ुंचे लोग भड़क गए और मंदिर के गेट के किनारे शव को रखकर रोष जताने लगे, इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और विवाद शांत को शांत करवाया.
बताया जा रहा है कि संबंधित शमशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए हर जाति की कमेटी बनी है. दाह संस्कार से पहले इस कमेटी को सूचित करना पड़ता है, लेकिन इस मामले में कमेटी को सूचित नहीं किया और विवाद बढ़ गया.
तहसीलदार प्रवीण कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंचर मामला शांत करवाया गया है. एसएसआई हरनाम सिंह ने कहा कि मामला शांत होने के बाद पुलिस के पहरे में अंतिम संस्कार हुआ है.