मंडी: धर्मपुर और बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल के बाद सुंदरनगर में भी कांग्रेस ने ईवीएम की निगरानी के लिए अपना तंबू गाड़ दिया है. बहुतकनीकी संस्थान के भवन में ईवीएम की सुरक्षा का मामला उठाते हुए युवा कांग्रेस ने निर्वाचन अधिकारी सुंदरनगर से भवन के समक्ष अपना एक तंबू लगाने का आग्रह किया था. हिमाचल में 12 नवंबर को 14वीं विधानसभा के लिए मतदान हुए थे. अब 8 दिसंबर को मतगणना होनी है. (Congress put up tent in Sundernagar)
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सोहन लाल ठाकुर के पुत्र निखिल ठाकुर ने कहा कि इन पांच वर्षों में भाजपा सरकार ने इतनें घोटाले और भ्रष्टाचार किए हैं कि उन्हें अब ईवीएम की सुरक्षा को लेकर भी संदेह हो रहा है. जीत हासिल करने के लिए भाजपा नेता किसी भी हद तक जा सकते हैं. पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला सहित ऐसे कई मामले हैं, जिन्हें लेकर अब लोगों को भाजपा पर विश्वास नहीं रहा है. ऐसे में अर्धसैनिक बलों और पुलिस की सुरक्षा पर भी उन्हें संदेह है.
यही कारण रहा कि उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर यहां पर अपना तंबू लगा दिया है. इस तंबू में पांच बिस्तरों की व्यवस्था की गई है. हर समय कम से कम पांच युवा कांग्रेस कार्यकर्ता यहां पर ईवीएम की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. वहीं, निवार्चन अधिकारी सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि युवा कांग्रेस ने उनके पास आवेदन किया था. हालांकि, ईवीएम की सुरक्षा के लिए यहां पर अर्धसैनिक बल और पुलिस के जवान तैनात रहते हैं. सीसीटीवी कैमरों से भी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है.
पढ़ें- कांग्रेस ने तीन और नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता, पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप