मंडी: महंगाई को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. शुक्रवार को बस किरायों में बढ़ोतरी और बिजली दामों में बढ़ाने को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन कर विरोध जताया. पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार और केंद्र सरकार महंगाई को कम करने में पूरी तरह से नाकाम रही है.
प्रकाश चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने 2 वर्ष 7 महीने के कार्यकाल में बस किराए में 2 बार बढ़ोतरी की है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में लाखों लोगों ने अपना रोजगार खोया. केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बढ़ाकर लोगों को राहत देने की बजाय महंगाई के बोझ तले दबाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बस किराए और बिजली के बिल में बढ़ोतरी कर प्रदेश की गरीब जनता को महंगाई के बोझ तले दबा दिया.
महंगाई कम करने की मांग
इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदेश और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी की. केंद्र सरकार से पेट्रोल डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने और प्रदेश सरकार से बढ़े हुए किराए को वापस लेने की मांग की. साथ ही कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से बिजली के बढ़े हुए बिलों को वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश और केंद्र सरकार महंगाई को कम नहीं करती तो कांग्रेस अपना विरोध तेज कर विरोध जताएगी.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन होगी प्रदेश के 8 लाख छात्रों की परीक्षाएं, शिक्षा विभाग को जारी किए गए निर्देश