मंडी: 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कसना शुरू कर दी है. शनिवार को मंडी कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की बैठक गांधी भवन मंडी में आयोजित (Congress meeting in Mandi) की गई. बैठक की अध्यक्षता अनुसूचित जाति विभाग जिला अध्यक्ष नरेश चौहान ने की. बैठक में जिला के सभी ब्लॉक अध्यक्षों सहित अनुसूचित विभाग के विभिन्न पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर सोहन लाल ठाकुर के द्वारा जहां सभी पदाधिकारियों को आने वाले विधानसभा चुनावों में को लेकर टिप्स दी गई, वहीं सभी पदाधिकारियों को एकजुटता का भी पाठ पढ़ाया गया.
बैठक के उपरांत मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता और सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर पूरी तरह से तैयार है. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मिशन रिपीट पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उप चुनावों में हुई हार को भी याद रखें. वहीं, प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सक्रियता के सवाल के जवाब में सोहनलाल ने कहा कि हिमाचल में तीसरे विकल्प का कोई गुंजाइश नहीं है.
उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party Himachal) पिछले कई सालों से काम कर रही थी, जिसका लाभ उन्हें इन चुनावों में मिला है. उन्होंने कहा कि यदि आज भाजपा और कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता पार्टी छोड़ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहा है, तो वह केवल उनकी टिकट की लालसा है. वहीं, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में अनुसूचित विभाग का काफी योगदान रहने वाला है. उन्होंने कहा कि चुनावों के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए अनुसूचित जाति विभाग बूथ और ब्लॉक स्तर पर बैठकें करेगा, ताकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन सके.
ये भी पढ़ें: सुंदरनगर: भागला गांव में रिहायशी मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान