ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री ने भाजपा विधायक पूर्ण ठाकुर पर लगाया बड़ा आरोप, कहा अध्यापकों पर बना रहे उन्हें मुख्य अतिथि बनाने का दबाव - Kaul Singh Thakur targets BJP MLA Purna Thakur

पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने द्रंग विधायक पूर्ण ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा द्रंग के विधायक अध्यापकों पर उन्हें मुख्य अतिथि बनाने का दबाव बना रहे हैं. कौल सिंह ठाकुर आज थलौट में अंडर 14 लड़कियों की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे.

Congress Leader Kaul Singh Thakur
पूर्व मंत्री ने भाजपा विधायक पूर्ण ठाकुर पर लगाया बड़ा आरोप
author img

By

Published : May 30, 2023, 5:51 PM IST

पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर का बयान

मंडी: पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने भाजपा विधायक पूर्ण ठाकुर पर निशाना साधा है. दरअसल, कौल सिंह ठाकुर ने आज थलौट में अंडर 14 लड़कियों की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा विधायक पूर्ण चंद ठाकुर सरकारी स्कूलों के अध्यापकों पर इस बात को लेकर दबाव बना रहे हैं कि स्कूलों में हो रहे समारोहों में उन्हें मुख्य अतिथि बुलाया जाए.

'मुख्य अतिथि बनाने को लेकर MLA बना रहे दबाव': कौल सिंह ठाकुर ने बताया कि उन्हें कुछ अध्यापकों के फोन आ रहे हैं और वे बता रहे हैं कि द्रंग के विधायक उन पर मुख्य अतिथि बनाने को लेकर दबाव बना रहे हैं. कौल सिंह ठाकुर ने कहा विधायक के पास जानकारी की कमी है. उन्हें मालूम होना चाहिए कि जिस दल की सरकार चुनी जाती है. उस दल के लोग ही सरकारी समारोहों में मुख्य अतिथि बनकर जाते हैं.

खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान: कौल सिंह ठाकुर ने खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने आए खिलाड़ियों से पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा आज खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने के बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं. देश की बहुत सी महिला खिलाड़ी आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अगल पहचान बना चुकी हैं. इसलिए खेलों को भी एक बेहतरीन अवसर के तौर पर देखा जा रहा है.

समारोह के दौरान कौल सिंह ठाकुर ने स्कूल प्रबंधन को अपनी तरफ से आयोजन के लिए 10 हजार रूपए भी दिए. तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में औट जोन 21 स्कूलों से आई अंडर 14 की 281 खिलाड़ी भाग लेकर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखा रही हैं.

ये भी पढ़ें: 'PM सहित अन्य भाजपा नेता भी करते हैं राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी, कांग्रेस ने कभी नहीं किया मानहानि का केस'

पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर का बयान

मंडी: पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने भाजपा विधायक पूर्ण ठाकुर पर निशाना साधा है. दरअसल, कौल सिंह ठाकुर ने आज थलौट में अंडर 14 लड़कियों की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा विधायक पूर्ण चंद ठाकुर सरकारी स्कूलों के अध्यापकों पर इस बात को लेकर दबाव बना रहे हैं कि स्कूलों में हो रहे समारोहों में उन्हें मुख्य अतिथि बुलाया जाए.

'मुख्य अतिथि बनाने को लेकर MLA बना रहे दबाव': कौल सिंह ठाकुर ने बताया कि उन्हें कुछ अध्यापकों के फोन आ रहे हैं और वे बता रहे हैं कि द्रंग के विधायक उन पर मुख्य अतिथि बनाने को लेकर दबाव बना रहे हैं. कौल सिंह ठाकुर ने कहा विधायक के पास जानकारी की कमी है. उन्हें मालूम होना चाहिए कि जिस दल की सरकार चुनी जाती है. उस दल के लोग ही सरकारी समारोहों में मुख्य अतिथि बनकर जाते हैं.

खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान: कौल सिंह ठाकुर ने खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने आए खिलाड़ियों से पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा आज खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने के बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं. देश की बहुत सी महिला खिलाड़ी आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अगल पहचान बना चुकी हैं. इसलिए खेलों को भी एक बेहतरीन अवसर के तौर पर देखा जा रहा है.

समारोह के दौरान कौल सिंह ठाकुर ने स्कूल प्रबंधन को अपनी तरफ से आयोजन के लिए 10 हजार रूपए भी दिए. तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में औट जोन 21 स्कूलों से आई अंडर 14 की 281 खिलाड़ी भाग लेकर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखा रही हैं.

ये भी पढ़ें: 'PM सहित अन्य भाजपा नेता भी करते हैं राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी, कांग्रेस ने कभी नहीं किया मानहानि का केस'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.