ETV Bharat / state

'PM सहित अन्य भाजपा नेता भी करते हैं राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी, कांग्रेस ने कभी नहीं किया मानहानि का केस' - राहुल गांधी पर मानहानि के एक मामले में आए निर्णय

राहुल गांधी को सुनाई गई सजा और सदस्यता रद्द होने पर मंडी में भी आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कौल सिंह ठाकुर ने इस निर्णय को गलत बताया और भाजपा पर कई आरोप भी लगाए.

कौल सिंह ठाकुर
कौल सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 7:01 PM IST

मंडी: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी पर मानहानि के एक मामले में आए निर्णय और उनकी सदस्यता रद्द होने के बाद पूरे देश में कांग्रेस उग्र हो गई है. शुक्रवार को निर्णय के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन किया. मंडी जिला में भी कांग्रेस द्वारा सभी ब्लॉकों में धरना प्रदर्शन कर निर्णय का विरोध किया गया. मंडी में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर की अगुवाई में दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने के आरोप लगाते हुए के जमकर नारेबाजी की.

इस मौके पर पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता भी राहुल गांधी व अन्य नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहते हैं. लेकिन, कांग्रेस पार्टी ने कभी भी इन नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस नहीं किया. उन्होंने कहा कि अदालत ने राहुल गांधी के खिलाफ जो फैसला सुनाया है, उसे ऊपरी अदालत में चुनौती दी जाएगी.

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी सच की लड़ाई लड़ रहे हैं और सच की हमेशा जीत होती हैं. पूरी कांग्रेस आज राहुल गांधी के साथ खड़ी हैं और अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को बोलने का अधिकार है. राहुल गांधी का ब्रिटेन में दिया गया बयान बिल्कुल सही है. कौल सिंह ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार सत्ताधारी दल संसद में विरोध कर रहा है. आज भारतीय जनता पार्टी संसद को चलने नहीं दे रही है और किसी को बोलने नहीं दे रही है. जिससे साबित होता है कि भारतीय जनता पार्टी को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है.

वहीं, इस मौके पर कौल सिंह ठाकुर ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों की सरकार बन कर रह गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने विदेशी दौरों पर अदानी और अंबानी को साथ लेकर जाते हैं, जबकि इससे पहले किसी भी पीएम ने ऐसा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अदानी मुद्दे पर क्यों चुप हैं. कांग्रेस अदानी मुद्दे पर ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी की की मांग कर रही है. जबकि संसद में कांग्रेस को बोलने नहीं दिया जा रहा है. जिससे साफ होता है कि दाल में कुछ काला जरूर है और पीएम भी इसमें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को सुनाई गई सजा और सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस का विरोध औचित्य हीन: धूमल

मंडी: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी पर मानहानि के एक मामले में आए निर्णय और उनकी सदस्यता रद्द होने के बाद पूरे देश में कांग्रेस उग्र हो गई है. शुक्रवार को निर्णय के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन किया. मंडी जिला में भी कांग्रेस द्वारा सभी ब्लॉकों में धरना प्रदर्शन कर निर्णय का विरोध किया गया. मंडी में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर की अगुवाई में दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने के आरोप लगाते हुए के जमकर नारेबाजी की.

इस मौके पर पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता भी राहुल गांधी व अन्य नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहते हैं. लेकिन, कांग्रेस पार्टी ने कभी भी इन नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस नहीं किया. उन्होंने कहा कि अदालत ने राहुल गांधी के खिलाफ जो फैसला सुनाया है, उसे ऊपरी अदालत में चुनौती दी जाएगी.

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी सच की लड़ाई लड़ रहे हैं और सच की हमेशा जीत होती हैं. पूरी कांग्रेस आज राहुल गांधी के साथ खड़ी हैं और अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को बोलने का अधिकार है. राहुल गांधी का ब्रिटेन में दिया गया बयान बिल्कुल सही है. कौल सिंह ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार सत्ताधारी दल संसद में विरोध कर रहा है. आज भारतीय जनता पार्टी संसद को चलने नहीं दे रही है और किसी को बोलने नहीं दे रही है. जिससे साबित होता है कि भारतीय जनता पार्टी को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है.

वहीं, इस मौके पर कौल सिंह ठाकुर ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों की सरकार बन कर रह गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने विदेशी दौरों पर अदानी और अंबानी को साथ लेकर जाते हैं, जबकि इससे पहले किसी भी पीएम ने ऐसा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अदानी मुद्दे पर क्यों चुप हैं. कांग्रेस अदानी मुद्दे पर ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी की की मांग कर रही है. जबकि संसद में कांग्रेस को बोलने नहीं दिया जा रहा है. जिससे साफ होता है कि दाल में कुछ काला जरूर है और पीएम भी इसमें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को सुनाई गई सजा और सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस का विरोध औचित्य हीन: धूमल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.