सराज: जिला मंडी की सराज विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर कांग्रेस के बीच गुटबाजी नजर आ रही है. बता दें की सराज के जिला स्तरीय कुथाह मेले में मंडी सांसद एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंची थी. युवा कांग्रेस और स्थानीय लोगों ने प्रतिभा सिंह का ढोल नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया. जब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह मंच पर पहुंची तो पूर्व सराज ब्लॉक अध्यक्ष एवं वर्तमान कांग्रेस पार्टी सचिव जगदीश रेड्डी ने प्रतिभा सिंह के पांव छुकर उनका आशीर्वाद लिया, लेकिन जब बैठने की बारी आई तो मुख्य अतिथि के साथ वाली पंक्ति में कांग्रेस पार्टी के महासचिव चेतराम ठाकुर ने पहली पंक्ति में बैठाने का जिम्मा संभाला. वहीं, मंच पर पहली पंक्ति भर गई और पिछे की दो पंक्तियां पहले से भरी होने के कारण जगदीश रेड्डी को मंच पर बैठने की जगह तक नहीं मिली और उन्होंने वहां से जाना ही ठीक समझा. जिससे कांग्रेस महासचिव चेतराम ठाकुर और कांग्रेस सचिव जगदीश रेड्डी के बीच चल रही गुटबाजी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के सामने नजर आई है.
कांग्रेस में गुटबाजी: इस वाक्य के बाद एक बार फिर सराज विधानसभा क्षेत्र में चल रही कांग्रेस गुटबाजी सामने आने लगी है. गौरतलब है कि सराज कांग्रेस की यह फूट पहली बार सामने नहीं आई, बल्कि कई बार इसके प्रमाण मिले हैं. बता दें की जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी थी तो कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह सराज के पहले दौरे के दौरान धरोटधार में पहुंची थी. उस दौरान भी प्रदेशाध्यक्ष के सामने ही एक कांग्रेसी नेता के खिलाफ कांग्रेस के दो गुटों में जमकर नारे बाजे हुई थी.
प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह से शिकायत: आज जब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह सराज के स्कूलों के प्रधानाचार्य की रिव्यू बैठक कर रही थी, तब सराज के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष टेक सिंह प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह से शिकायत करते दिखाई दिए कि यहां के स्कूलों में कांग्रेस पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी को नहीं बुला जाता है. जिससे यह साफ प्रतीत होता है कि सराज कांग्रेस में गुटबाजी अब बाहर निकल रही है.
ये भी पढ़ें: जयराम के गृह विधानसभा में गरजीं प्रतिभा सिंह, सराज के विकास का श्रेय वीरभद्र सिंह को दिया