सुंदरनगर/मंडी: नगर परिषद सुंदरनगर के वार्ड नंबर एक बाड़ी कुलवाड़ा में विधायक राकेश जम्वाल ने कार्यकर्ताओं के बैठक को संबोधित किया. विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि पांच लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा.
विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि वार्ड नंबर एक में पार्किंग, महिला मंडल भवन के लिए तीन लाख, श्मशान घाट के लिए दो लाख और शेष बची सीवरेज के निर्माण कार्य को जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा. इसके अलावा वार्ड में स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जाएंगी.
राकेश जम्वाल ने वार्ड नंबर एक की जनता को आश्वस्त किया कि इस वार्ड में जो भी समस्या होंगी उनका चरणबद्ध तरीके से निपटारा होगा. मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के तहत लोगों को घर द्वार रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है और इस वैश्विक कोरोना महामारी के संक्रमण के दौर में जो लोग बेरोजगार हुए हैं और बाहरी राज्यों से नौकरी छोड़ कर अपने प्रदेश में लौटे हैं. ऐसे बेरोजगारों को भी इस योजना के तहत रोजगार मुहैया करवाने की दिशा में हिमाचल सरकार और जिला प्रशासन प्रयासरत है.
इस अवसर पर बाबा सोहन गिरी बुद्धि सिंह, दिनेश कमल किशोर, महेंद्र सिंह, घनश्याम वर्मा, उत्तम चंद शर्मा, कल्पना वर्मा, सीताराम महेंद्र, शिव सिंह सेन, डिंपल ठाकुर, मस्तराम, किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष कृष्ण जीतराम, पूर्व प्रधान जितेंद्र ठाकुर समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
पढ़ें: जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद खुला मंडी जिला का ऐतिहासिक गुरुद्वारा